scorecardresearch

Ravana Dahan: मिर्जापुर के बच्चों ने तैयार किया अनोखा डिवाइस.. व्हाट्सऐप पर जयश्री लिखते ही जलने लगेगा रावण का पुतला

छात्रों ने केवल 10 दिन की मेहनत में यह डिवाइस तैयार किया. लागत लगभग 16 हजार रुपये आई. इस यंत्र में रिसीवर, ट्रांसमीटर, बैटरी और स्पार्क सेंसर लगे हैं. मोबाइल के व्हाट्सएप पर “जय श्री राम” लिखते ही यह डिवाइस एक्टिव हो जाता है और रावण का पुतला जलने लगता है.

Ravana Dahan Ravana Dahan
हाइलाइट्स
  • छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस

  • स्कूल के छात्रों का अनोखा आविष्कार

विजयादशमी पर रावण दहन का उत्सव हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन हमेशा आग और धुएं के खतरे रहते हैं. इसी सोच के साथ मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद एकेडमी के कक्षा 11वीं के नौ छात्रों ने एक ऐसा हाईटेक डिवाइस बनाया है, जो रावण दहन को पूरी तरह सुरक्षित और रोचक बना देगा. अब मोबाइल पर सिर्फ “जय श्री राम” लिखते ही मैदान में खड़े रावण के पुतले जलने लगेंगे, वो भी बिना किसी के पास जाकर.

जनहानि रोकना था मकसद
छात्र कौशिक पांडेय बताते हैं कि इस विचार की शुरुआत एक ऐसे हादसे के बाद हुई जब रावण दहन के दौरान कुछ लोग घायल हो गए थे. “हमने सोचा क्यों न ऐसा डिवाइस बनाया जाए, जिससे दूर बैठे लोग भी सुरक्षित तरीके से रावण का दहन कर सकें. कोई घायल न हो, कोई जनहानि न हो.”

दस दिन की मेहनत और 16 हजार की लागत
छात्रों ने केवल 10 दिन की मेहनत में यह डिवाइस तैयार किया. लागत लगभग 16 हजार रुपये आई. इस यंत्र में रिसीवर, ट्रांसमीटर, बैटरी और स्पार्क सेंसर लगे हैं. मोबाइल के व्हाट्सएप पर “जय श्री राम” लिखते ही यह डिवाइस एक्टिव हो जाता है और रावण का पुतला जलने लगता है.

तकनीक और सुरक्षा का शानदार मेल
यह डिवाइस पारंपरिक रावण दहन से बिल्कुल अलग है. अब आयोजक या दर्शक रावण के पास खड़े होकर आग के खतरे में नहीं रहेंगे. दूर बैठे ही मोबाइल से कमांड देकर रावण जलाया जा सकता है. छात्र कौशिक पांडेय कहते हैं, आग लगने के डर की वजह से हमने यह यंत्र तैयार किया है. अब विजयादशमी का उत्सव सुरक्षित और मनोरंजक होगा.

भविष्य में बड़े आयोजन भी सुरक्षित
छात्रों के इस आविष्कार से न केवल स्कूल स्तर पर बल्कि बड़े सार्वजनिक आयोजनों में भी सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. अब माता-पिता और दर्शक बिना चिंता किए रावण दहन का आनंद ले सकते हैं.

--- सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट