scorecardresearch

इस देश में मिला तीन दांतों वाला म्यूटेंट सांप, अब तक का सबसे खतरनाक 'डेथ एडर' बना, एक बार काट ले तो कोई बचा नहीं पाएगा

ऑस्ट्रेलिया में तीन-तीन नुकीले दांतों वाला एक खतरनाक म्यूटेंट सांप पाया गया है, जो इतना खतरनाक है कि एक बार किसी को कांट ले तो उसका बचना नामुमकिन है.

Death adders Death adders
हाइलाइट्स
  • इस देश में मिला तीन दांतों वाला म्यूटेंट सांप

  • एक बार काट ले तो कोई बचा नहीं पाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में तीन-तीन नुकीले दांतों वाला एक खतरनाक म्यूटेंट सांप पाया गया है, जो इतना खतरनाक है कि एक बार किसी को कांट ले तो उसका बचना नामुमकिन है.

ऑस्ट्रेलिया में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक डेथ एडर
ये दुनिया का सबसे खतरनाक डेथ एडर है. डेथ एडर्स दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक होते हैं, जो एक न्यूरोटॉक्सिक रिलीज करते हैं. इस सांप के ज़हर में मौजूद 'न्यूरोटॉक्सिन' से शिकार को लकवा मार जाता है और शिकार की मौत भी हो सकती है.

Snake

1 सेकेंड में कर सकता है वार
यह सापं इतनी तेजी से हमला करता है कि एक सेकंड में 10 लोगों को मार सकता है. इस सांप का जहरीला दांत मुंह के बाईं ओर होता है. दूसरी डेथ एडर्स की तुलना में ये ज्यादा तेजी से अपने शिकार के शरीर के अंदर फ्लूड इंजेक्ट कर सकता है. इसके दो नहीं बल्कि तीन नुकीले दांत हैं जो अपने शिकार को डंसने के लिए बाहर आते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

सांपों के काटने पर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उनके जहर को निकाला जाता है. डेथ एडर्स के जबड़े सामान्यतः बहुत लचीले होते हैं.

विषैले सांपों के काटने के लक्षण

  • काटने वाले स्थान पर व्यापक सूजन, छाले.

  • शरीर को लकवा मार जाता है.

  • इंसान अपनी चेतना खो सकता है.

  • किडनी फेल हो सकती है.

  • मुंह, नाक और घावों से ब्लीडिंग.

  • खून की उल्टी.

  • कुछ सांप ऐसे होते हैं जो बिना जहर डाले भी काट सकते हैं.