scorecardresearch

Motihari: रुपया नहीं गिन पाया दूल्हा, दुल्हन का शादी से इनकार, फैमिली समेत लड़के को बनाया बंधक, जानें पूरा मामला

बिहार के मोतिहारी में एक बारात सिर्फ इसलिए लौटा दी गई, क्योंकि लड़का अनपढ़ था. परंपरा के मुताबिक जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हा पैसे नहीं गिन पाया. इसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. लड़कीवालों ने दूल्हा और उसके परिवारवालों को बंधक बना लिया. पुलिस ने बीच-बचाव किया और दूल्हे को आजाद कराया.

The bride refused to marry the illiterate groom The bride refused to marry the illiterate groom

बिहार में मोतिहारी के एक गांव में बारात लेकर आया दूल्हा उस समय मुश्किल में पड़ गया, जब जयमाला के बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की को पता चला कि लड़का अनपढ़ है और उसे रुपए तक गिनने नहीं आता है. लड़की के शादी से इनकार करने पर बारातियों के साथ बहस हो गई. गांववालों ने बारातियों को बंधक बना लिया. अगले दिन जब पुलिस आई तो गांववालों ने बारातियों को छोड़ा.

लड़की का शादी से इनकार-
पताही थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई, जब जयमाला कार्यक्रम के ठीक बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि बारात लेकर आए दूल्हा समेत उसके परिजनों को गांववालों ने बंधक बना लिया. जानकारी मिलने पर गुरुवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और उसके परिजनों को मुक्त कराया और किसी तरह मामले को शांत कराया.

क्या था पूरा मामला-
घोड़ासाहान थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से एक बारात पताही थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी. रात में धूमधाम से जयमाला का कार्यक्रम हुआ. बारातियों ने जमकर नाच गाना किया, मस्ती की, लजीज नाश्ते का लुत्फ उठाया. उस समय तक सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मोड़ आया, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया. आलम ये हो गया कि ग्रामीणों ने दूल्हा समेत बारातियों को बंधक बना लिया.

सम्बंधित ख़बरें

परंपरा बनी दूल्हे के लिए मुसीबत-
दरअसल जयमाला के बाद लड़की पक्ष की ओर से एक परंपरा के तहत दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दिए गए. लेकिन दूल्हा पैसे सही से नहीं गिन पाया. इसी बात को लेकर दुल्हन ने नाराजगी जाहिर की और शादी करने से मना कर दिया. लड़की का कहना था कि जो व्यक्ति पैसे तक सही से नहीं गिन सकता, वह जीवनभर उसका साथ कैसे निभाएगा. दुल्हन के इनकार के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. लड़की पक्ष के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने दूल्हा, उसके पिता, भाइयों समेत अन्य बारातियों को घर में ही रोक लिया और बारात को बिना शादी के लौटने को कह दिया. स्थिति को संभालने के लिए काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.
 
पुलिस ने सुलझाया मामला-
अगले दिन जब इस घटना की जानकारी पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की, लेकिन जब सहमति नहीं बन पाई, तो पुलिस ने दूल्हा और उसके परिजनों को सुरक्षा के बीच मुक्त कराकर उनके गांव रवाना कर दिया. यह अनोखी घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. 

जहां एक ओर लोग लड़की के फैसले को साहसिक बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दूल्हे की स्थिति पर भी सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब आम हो रही हैं, इसलिए शादी जैसे पवित्र रिश्ते में समझदारी और जांच-परख जरूरी हो गई है.

थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से आई बारात में पैसे गिनने को लेकर विवाद हुआ था. लड़की के शादी से इंकार किए जाने के बाद मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: