Mumbai Air Quality Control 
 Mumbai Air Quality Control पूरी दुनिया प्रदूषण की चपेट में है जिस वजह से दिन प्रति दिन ग्लोबल वॉर्मिंग का ख़तरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण का प्रमाण इतना है की एयर क्वालिटी का भी स्तर काफी अधिक नीचे आया है और खतरे के निशान तक पहुंच गया है. वहीं भारत में भी प्रदूषण पिछले कुछ सालों से काफ़ी अधिक हुआ है. साथ ही भारत के दो बड़े शहर जहां प्रदूषण की मार सबसे अधिक है, मुंबई और दिल्ली वहां प्रदूषण का स्तर सबसे खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है.
खतरे के निशान तक पहुंचा प्रदूषण
मुंबई शहर में लगातार ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में लगातार गाड़ियों की मात्रा भी बढ़ रही है जिस कारण मुंबई में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. मुंबई में लोगों को प्रदूषण की मार से बचाने के  लिए अब बीएमसी द्वारा मुम्बई में अलग-अलग जगहों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीनों को लगाया गया है. इन मशीनों के जरिए  गुणवक्ता को मॉनिटर किया जाएगा और उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीनों को मुंबई के ऐसे इलाकों में लगाया गया है जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है. इस मशीन की मदद से प्रदूषण को काबू में करने के लिए मदद मिलेगी जिस के तहत अब ऐसी और भी मशीनें मुंबई में जल्द से जल्द लगाई जाएंगे.