scorecardresearch

Mumbai Bus Service: दिवाली पर मुंबई में चलाई जाएंगी 140 अतिरिक्त बसें...इन रूट्स पर मिलेगी सुविधा

दिवाली पर बेस्ट द्वारा मुंबई में चलाई जाएंगी 25 एक्स्ट्रा बसें. ये बसें 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सेवाएं देंगी. इसके अलावा 26 अक्तूबर को 150 बसें लोगो की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी.

Mumbai Bus service  (Representative Image ) Mumbai Bus service (Representative Image )
हाइलाइट्स
  • मार्केट में होगी भीड़

  • इन रूट्स पर मिलेगी सुविधा

पूरे देश में दिवाली की धूम है. इस साल की दिवाली देश के लोगो के लिए और भी स्पेशल है क्योंकि पूरे दो साल के अंतराल के बाद लोग बिना किसी पाबंदी के दिवाली का पर्व माना पाएंगे. कोरोना काल में कोविड का सबसे अधिक कहर मुंबई पर बरपा था. इस कारण देश में सब से अधिक पाबंदिया भी यहीं थीं. वहीं अब पिछले कुछ महीनों में हालातों में काफी सुधार आया है और अब पाबंदिया भी सारी हटा दी गई हैं. ऐसे में मुंबई में दिवाली के समय यात्रा करने वाले लोगो के लिए एक तोहफा है. 

मार्केट में होगी भीड़
इस दिवाली बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोगों की भारी भीड़ होने की वजह से लोगों को यात्रा करने में भीड़भाड़ का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के बाजारों जैसे वीर कोतवाल उद्यान (प्लाजा-दादर), बांद्रा, महात्मा फुले मार्केट, कालबादेवी, एपीएमसी मार्केट (वाशी) में दिवाली के अवसर पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट इनिशिएटिव की ओर से 16 अक्टूबर 2022 से 23 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न बस रूटों पर 25 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. 

इन रूट्स पर मिलेगी सुविधा
मुंबई में भीड़ को देखते हुए बेस्ट ने दिवाली के समय मुंबई और नवीनुम्बाई में लोगों की सहूलियत के लिए एक्स्ट्रा बस चलाने का निर्णय किया है. जनता की सुविधा के लिए दिवाली के अवसर पर मुंबई, उपनगरों और नवी मुंबई में अतिरिक्त बस सेवाएं  22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलायी जाएगी. साथ ही साथ 26 अक्टूबर को 140 बसें लोगो की सुबिधा के लिए चलाई जाएंगी. ये अतिरिक्त बसें 25 अक्टूबर तक चलेंगी. वहीं दीवाली के त्योहार पर सुबह सात बजे से ओपन डेक डबल डेकर हेरिटेज टूर बसों को भी लोगों के लिए चलाया जाएगा.