
 गुरु-शिष्य ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 
 गुरु-शिष्य ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड शिडोकान जापान से संबंध रखने वाले शिडोकान इंडिया वर्ल्ड कराटे एसोसिएशन के कराटे संगठन में एक गुरु और शिष्य ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया. पहला रिकॉर्ड संगठन के अध्यक्ष शिहान श्रीनिवास राव ने बनाया वही दूसरा रिकॉर्ड उनकी शिष्या हर्षिता परशुरामी ने बनाया. गुरू और शिष्या के इस करतब की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.
डोंबिवली के श. वा. जोशी महाविद्यालय के प्रांगण में वर्ड कराटे एसोसिएशन द शिडोकान कराटे इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन समर कैंप व सेमिनार में वर्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया के दो रिकॉर्ड बने. पहले रिकॉर्ड में संगठन के अध्यक्ष शिहान श्रीनिवास राव कील से बनी शैय्या पर लेटे और ऊपर से कील से बनी चादर ओढ़ ली. उसके बाद एक-एक करके 501 बुलेट उनके ऊपर से गुजर गई. यह रिकॉर्ड बनाने में उन्हें महज 11 मिनट 45 सेकंड लगे. इससे पहले राव ने ही यह रिकॉर्ड बनाया था जिसमे 101 बुलट का रिकार्ड बना था. आज उन्होंने अपना रिकॉर्ड खुद तोड़कर 501 बुलेट का नया रिकॉर्ड बनाया है.

वहीं दूसरे रिकॉर्ड में संगठन के अध्यक्ष शिहान श्रीनिवास राव की शिष्या हर्षिता परशुरामी ने 2 मिनट 56 सेकंड में 515 पत्थर के टाइल्स तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. हर्षिता महज 13 वर्ष की हैं. हर्षिता को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कई सालों तक कठिन परिश्रम करना पड़ा. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद हर्षिता के माता पिता बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी हर्षिता ने शहर के साथ साथ हमारा भी नाम रोशन किया है.

(मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट)