
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने है, जहाँ दो ममेरी फुफेरी बहनों ने घर से भागकर सबको चौंका दिया. अब ये दोनों बहने पति-पत्नी की तरह एक ही घर में रह रही हैं.
दो चचेरी बहनों की लव स्टोरी-
मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली ममेरी बहन निकिता और सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव निवासी उसकी फुफेरी बहन दीपांशी दोनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे से प्यार किया करती थी. दोनों रोजाना फोन पर खूब बातें करती थी, जो निकिता के घर वालों को पसंद नहीं था. जिसके चलते कई बार दोनों के घरों में इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था. लेकिन बीती 26 फरवरी को निकिता दीपांशी के साथ घर से फरार हो गई. दोनों बताती हैं कि वह गाजियाबाद में एक किराए के मकान में रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम किया करती थी.
फैमिली ने दर्ज कराई थी शिकायत-
आपको बता दे कि इस मामले में घर से फरार होने के बाद निकिता के पिता ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दूसरे गांव के रहने उसकी भांजी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गई है. उन्होंने अंदेशा जताया था कि उनकी बेटी को कहीं बेच दिया गया है. जिसके बाद यह शिकायत लखनऊ से तितावी थाने पहुंची तो पुलिस ने किसी तरह इन दोनों लड़कियों से संपर्क किया. जिसके बाद गुरुवार को यह दोनों थाने पहुंची, जहां इनको देखकर सभी भौंचक्के रह गए. इस दौरान निकिता जहां मांग में सिंदूर भरकर दुल्हन की तरह थाने पहुंची, वहीं दीपांशी ने दूल्हे की तरह पैंट शर्ट में एंट्री की.
इन दोनों ने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए. इस दौरान निकिता के परिजनों ने खूब उन्हें समझाने की भी कोशिश की. लेकिन वह दोनों अपने फैसले पर अड़ी रहीं. जिसके बाद पुलिस ने भी बयान दर्ज करते हुए इन दोनों को पुलिस सुरक्षा में दीपांशी के घर भेज दिया था. अब दोनों लड़कियां एक घर मे पति-पत्नी की तरह एक साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही हैं.
5वीं तक पढ़ाई की है- निकिता
इन दोनों युवतियों का कहना है कि उनका लड़कों में कोई इंटरेस्ट नहीं है और वह एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझती हैं. जिसके चलते उन्होंने साथ रहने का फैसला लिया था. निकिता ने बताया कि दीपांशी से मैंने शादी की है. मैं शादी करके खुश हूं. डेढ़ साल से हम रिलेशन में थे. हमने 6 दिन पहले शादी की है. मुझे अपने परिवार से खतरा है. अपनी बुआ से कोई खतरा नहीं है. परिवार वाले मुझे भी धमकी दे रहे हैं और मेरी बुआ के परिवार को भी धमकी दे रहे हैं.
उनका कहना है कि पुलिस ने हमारे बयान लिए हैं. हमने पुलिस में शिकायत कर दी है. हम दोनों साथ रहेंगे. हम एक कंपनी में काम करते हैं. पांचवी तक हमने पढ़ाई की है. हम दोनों खुश हैं.
बीए की पढ़ाई की है, जॉब करती हूं- दीपांशी
दीपांशी का कहना है कि निकिता मेरे मामा की लड़की है. इसके घर पर मेरी मुलाकात हुई थी. उसके बाद एक दूसरे को हमने पसंद कर लिया. उसके बाद हमने सोचा कि लड़कों में कोई भी इंटरेस्ट नहीं था, तो इसलिए हमने आपस में लिविंग रिलेशनशिप कर ली. उन्होंने बताया कि मैंने बीए तक पढ़ाई की है और एक कंपनी में जॉब करती हूं.
(संदीप सैनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: