scorecardresearch

Guinness World Record: यह बिल्ली बनी इंटरनेट सेंसेशन, 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स.. बनी गिनीज रिकॉर्ड होल्डर

पांच महीने की उम्र में शेल्टर से गोद ली गई नाला ने अपनी क्रॉस-आई लुक और क्यूट स्माइल से दुनिया भर के नेटिज़न्स के दिल जीत लिए. 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है

Source: Instagram/@nala_cat Source: Instagram/@nala_cat

सोशल मीडिया पर अगर किसी बिल्ली ने वाकई दिल जीत लिए हैं, तो वह है नाला (Nala). एक सायमीज़-टैबी मिक्स कैट, जो आज 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. न्यूयॉर्क में रहने वाली 10 साल की यह किटी वाकई “रैग्स टू रिचेस” की मिसाल है.

एक शेल्टर से स्टारडम तक का सफर
सिर्फ पांच महीने की उम्र में शेल्टर से गोद ली गई नाला ने अपनी क्रॉस-आई लुक और क्यूट स्माइल से दुनिया भर के नेटिज़न्स के दिल जीत लिए. आज नाला सिर्फ एक इंटरनेट सेंसेशन नहीं, बल्कि एक इंस्पिरेशन भी है. उसे “टिकटॉकर ऑफ द ईयर” का खिताब मिल चुका है और पीपल्स चॉइस अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.इंस्टाग्राम पर क्यूट सेल्फ़ी शेयर करने के अलावा नाला आज एक सफल बिज़नेस क्वीन भी है.

उसका खुद का कैट फूड ब्रांड, Love Nala है, जो दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुका है. इसके अलावा उसकी मर्चेंडाइज लाइन भी है जिसमें टी-शर्ट्स, कॉफ़ी मग्स और फोन केस जैसे उत्पाद मिलते हैं. जिन पर नाला का प्यारा चेहरा छपा होता है.यह किटी “क्यूटनेस और कमर्शियल सक्सेस” दोनों में माहिर है!

दिल जीतने में माहिर है नाला
नाला सिर्फ सुंदर और समझदार ही नहीं, बल्कि बहुत दयालु भी है. वह अपने प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके पशु शेल्टरों की मदद करती है और स्ट्रे कैट्स को बचाने के लिए दान देती है. वह उन संगठनों को सपोर्ट करती है जो यूथेनेशिया और डीक्लॉइंग जैसी अमानवीय प्रथाओं के खिलाफ काम करते हैं. नाला वाकई उन आवाज़ों में से एक है जो निर्वाकों के लिए बोलती है.

क्यों हर बिल्ली है प्यार की हकदार
नाला जैसी कई और किटीज़ सोशल मीडिया पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती हैं. ये अकाउंट्स सिर्फ ‘क्यूट फीड्स’ नहीं दिखाते बल्कि लोगों को पेट एडॉप्शन के लिए प्रेरित करते हैं और जानवरों के कल्याण के लिए धन जुटाते हैं. इससे एक ऐसी कम्युनिटी बनती है जो बिल्लियों के प्रति प्रेम और करुणा साझा करती है.

“कैट पैरेंट्स” के लिए जरूरी टिप्स
कृतिक गुप्ता, को-फाउंडर, Goofy Tails, के अनुसार अगर आप घर में बिल्ली रखते हैं, तो ये कुछ बातें ध्यान में रखें.

► ब्रशिंग और कॉम्बिंग करें: इससे बालों का झड़ना कम होगा और बाल पाचन तंत्र में जमा नहीं होंगे.

► कैट-फ्रेंडली वेट क्लिनिक चुनें: जहां बिल्लियों के लिए अलग वेटिंग एरिया हो, ताकि वे कुत्तों से डरें नहीं.

► लिटर बॉक्स सही जगह रखें: बहुत अंधेरी या दूर जगह पर न रखें. बिल्लियां साफ-सुथरी और सुरक्षित जगह पसंद करती हैं.

► सही डाइट दें: बिल्लियां मांसाहारी होती हैं. उन्हें सिर्फ ड्राई फूड न खिलाएं; प्रोटीन आधारित भोजन जरूरी है.