scorecardresearch

घर के दरवाजे पर क्यों लटकाया जाता है नींबू-मिर्च? सिर्फ अंधविश्वास नहीं, इसके पीछे छुपा है बड़ा राज!

बचपन से ही हम सबने देखा है कि लोग अपने घरों, दुकानों, गाड़ियों तक पर भी नींबू और मिर्च लटका देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है?

नींबू मिर्च नींबू मिर्च

Nimbu Mirchi Vastu Tips: बचपन से ही हम सबने देखा है कि लोग अपने घरों, दुकानों, गाड़ियों तक पर भी नींबू और मिर्च लटका देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है? लोग इसे नजर दोष से बचाने के लिए करते हैं. कई लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, तो कुछ इसे अपनी परंपरा और आस्था से जोड़कर देखते हैं. लेकिन क्या वाकई ये सिर्फ एक परंपरा है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक वजह भी है? चलिए जानते हैं.

भारतीय मान्यता के अनुसार, नींबू और मिर्च बुरी शक्तियों, दुष्ट आत्माओं और नजर दोष से बचाते हैं. नींबू का रस खट्टा होता है और मिर्च तीखी, इन दोनों की संयुक्त ऊर्जा से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. पुराने जमाने में जब विज्ञान इतना विकसित नहीं था, तब लोग ऐसी प्राकृतिक चीजों से अपने घर को सुरक्षित रखते थे. वहीं माना जाता है कि नींबू और मिर्च ऐसी बुरी नजरों और नकारात्मक शक्तियों को सोख लेते हैं, जिससे घर में शांति बनी रहती है.

क्या है वैज्ञानिक वजह
विज्ञान का मानना है कि नींबू में सिट्रिक एसिड और मिर्च में कैप्सेसिन होता है, जो कीटाणुओं और कीटों को दूर रखने में सहायक होते हैं. पहले जब लोग झोपड़ियों में रहते थे, तब यह उपाय कीट भगाने के लिए उपयोग किया जाता था. हवा में फैली इनकी तीव्र गंध से कुछ हद तक मच्छर व कीड़े दूर रहते हैं. वहीं, लोगों का इस उपाय पर अटूट विश्वास देखते हुए मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि जब व्यक्ति को विश्वास होता है कि कोई चीज़ उसे सुरक्षित रखती है, तो उसका आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ता है. लोगों को लगता है कि नींबू-मिर्च टांगने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा बनती है.

प्राचीन भारत में था इसका अलग उपयोग
जब आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं नहीं थीं, तब हमारे पूर्वजों के पास प्रकृति आधारित समाधान होते थे. लंबी यात्राओं में जब लोग बैलगाड़ी या पैदल चलते थे, तो वे नींबू और मिर्च को एक ‘प्राकृतिक फर्स्ट एड किट’ की तरह अपने साथ रखते थे.

ये भी पढ़ें: