Representational Image
Representational Image पाकिस्तान के एक शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि शो की होस्ट ज़वेरिया सउद के साथ मौलाना आज़ाद जमील बैठे हैं. वे आम लोगों की कॉल पर परेशानियां सुन रहे थे और उनका समाधान कर रहे थे. तब ही उन्हें एक कॉलर की कॉल आई. इस कॉलर की बात सुनकर मौलाना ने हाथ जोड़ लिए और तो और होस्ट ज़ावेरिया का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया.
सवाल सुनकर उड़े होश
शो के दौरान होस्ट ज़ावेरिया को कराची के एक शख्स की कॉल आई. कॉल पर एक व्यक्ति ने अपनी पांचवीं शादी की दुविधा साझा की. उन्होंने बताया कि उनकी पहले से चार शादियां हो चुकी हैं और सभी पत्नियां खुश हैं. लेकिन अब वह एक और लड़की से शादी करना चाहते हैं, जिससे वह बहुत प्यार करते हैं.
कार्यक्रम के होस्ट ने उनसे सवाल किया कि वह इस स्थिति में क्या करना चाहते हैं. व्यक्ति ने कहा, 'मुझे एक लड़की बहुत पसंद करती है और मैं भी उससे शादी करना चाहता हूं, लेकिन मैं कर नहीं पा रहा हूं.' होस्ट ने उन्हें सलाह दी कि वह इस मोहब्बत के चक्कर से बाहर आएं और अपने घर को खराब न करें.
मौलाना ने जोड़ लिए हाथ
मौलाना आज़ाद जमाल ने पहले तो कॉलर की बात सुनकर हाथ जोड़ लिए और फिर उन्होंने कहा कि चार शादियों के बाद गिनती खत्म हो गई है. अगर आप चार पर नहीं रुक रहे तो पांच पर क्या गारंटी है कि आप रुक जाएंगे. उन्होंने व्यक्ति को सलाह दी कि वह अपनी नब्ज़ को देखें और सोच-समझकर फैसला लें.
उन्होंने यह भी कहा कि मोहब्बत इतनी आसान नहीं होती जितनी लोग समझते हैं. उन्होंने कहा, 'इतनी जल्दी किसी पर फ़िदा न हो और न ही इतनी जल्दी मोहब्बत होती है.' उन्होंने व्यक्ति को यह भी बताया कि अगर वह पांचवीं शादी करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी चार पत्नियों में से किसी एक को छोड़ना होगा.
मौलाना ने सलाह दी कि वह अपनी भावनाओं को समझें और सोच-समझकर फैसला लें. उन्होंने कहा, 'आपको अपनी चार पत्नियों में से किसी एक को छोड़ना होगा या फिर इंतजार करना होगा कि उनमें से किसी एक का कुछ हो जाए.' शो की यह क्लिपिंग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.