scorecardresearch

Panna: पन्ना में चमकी आदिवासी महिला की किस्मत, एक दिन में मिले तीन बेशकीमती हीरे

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक आदिवासी महिला को एक दिन में 3 हीरे मिले हैं. ये आदिवासी महिला बड़वारा इलाके के राजपुर की रहने वाली है. महिला ने तीनों हीरों को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. अब इन हीरों की नीलामी होगी, तब उसकी असली कीमत पता चलेगी.

Panna Panna

हीरों के लिए फेमस मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती ने एक बार फिर अपनी खासियत को साबित कर दिया है. एक आदिवासी महिला विनीता गोंड को एक ही दिन में तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं. इससे महिला की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. पन्ना की पटी हीरा खदान इलाके में मेहनत और भाग्य के संगम ने विनीता की किस्मत को चमका दिया है.

आदिवासी महिला को मिले 3 हीरे-
विनीता गोंड नाम की महिला बड़वारा क्षेत्र के राजपुर की रहने वाली है. विनीता ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर अपनी खुद की खदान खोली थी. इसी खदान में उन्होंने तीन हीरे प्राप्त किए. इन हीरों का वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट बताया गया है. इस उपलब्धि से विनीता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हीरे मिलते ही महिला इसे लेकर पन्ना के हीरा कार्यालय गई और इसे जमा करा दिया.

नीलामी में तय होगी असली कीमत-
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इन हीरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों हीरों में से एक हीरा जेम्स क्वालिटी का है, जो हीरों की उच्चतम श्रेणी में आता है. बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं, लेकिन उनकी भी अपनी अलग खासियत और कीमत है. इन हीरों की असली कीमत अगली नीलामी में ही तय होगी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये हीरे विनीता के लिए बड़ा आर्थिक लाभ लेकर आएंगे.

हीरों के लिए दुनिया में फेमस है पन्ना-
पन्ना की धरती में यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि यह क्षेत्र हीरों का खजाना है और यहां किस्मत को चमकाने की अनोखी क्षमता मौजूद है. विनीता गोंड की कहानी आदिवासी महिलाओं के संघर्ष और सफलता की मिसाल बन गई है, जो मेहनत और विश्वास से किसी भी मुश्किल को पार कर सकती हैं.

इस सफलता से न केवल विनीता की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि पन्ना के खनिज संसाधनों और हीरा क्षेत्र की भी पहचान और मजबूती मिलेगी. आने वाले समय में विनीता जैसे कई युवा इस क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाशेंगे और पन्ना की धरती को विश्व में हीरों के लिए और भी मशहूर बनाएंगे.

(दिलीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: