scorecardresearch

Panna: आदिवासी मजदूर बना लखपति! खदान में पहले दिन ही मिला हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक आदिवासी युवक को 11 कैरेट 95 सेंट का हीरा मिला है. इसका अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. युवक ने इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. अब इसकी नीलामी होगी. जितना पैसा मिलेगा, उसका 12.5 फीसदी राॉयल्टी काटा जाएगा. बाकी का पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा.

Panna Diamond Panna Diamond

कहावत है कि पन्ना की धरती कब रंक से राजा बना दे और कब एक दिन में किसी को लखपति बना दे, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मध्य प्रदेश में पन्ना की धरती अकसर मजदूरों को लखपति बनाती रहती है. रातों-रात पन्ना के खदानों में मजदूरों को लाखों की कीमत का हीरा मिलता रहता है. एक बार फिर पन्ना में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जहां किस्मत एक आदिवासी मजदूर पर मेहरबान हुई. रातों-रात एक आदिवासी की जिंदगी बदल गई. मजदूर एक झटके में लखपति बन गया. 

मजदूर के हाथ लगा बेशकीमती हीरा-
पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले एक आदिवासी युवक को आज उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसको 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला. इस युवक ने पहली बार खदान में मजदूरी करने गया था और पहले दिन ही उसकी किस्मत चमक गई.

40 लाख से ज्यादा है हीरे की कीमत-
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि यह हीरा इतना साफ और बेशकीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है. मजदूर माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. अब यह हीरा आगामी नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5 फीसदी रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी. इससे ये साबित होता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. किस्मत भी उनका साथ देती है, जो मेहनत करना जानते हैं. जहां एक मजदूर ने अपने हौसले और मेहनत से कई लोगों की उम्मीदें जगा दी.

सम्बंधित ख़बरें

अकसर खदान में मिलता है हीरा-
मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरे की खानों के लिए फेमस है. यह भारत का प्रमुख हीरा उत्पादक क्षेत्र है. पन्ना में हीरे जलोढ़ निक्षेपों में पाए जाते हैं. पन्ना में कुछ ही फीट गड्ढा खोदने पर हीरे मिल जाते हैं. पन्ना के हीरे अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं.

(दिलीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: