scorecardresearch

Dress Color Combination Tips: पेंट का रंग गलत हुआ तो लुक हो जाएगा फ्लॉप! जानिए कौन-सी शर्ट किस पेंट के साथ लगेगी स्टाइलिश

कॉलेज लाइफ में स्टाइल और कूल दिखाने के लिए महंगे कपड़ों की जरूरत नहीं, बस आपको रंगों की सही समझ होनी चाहिए.

fashion hacks fashion hacks
हाइलाइट्स
  • कूल और स्टाइलिश दिखने के टिप्स

  • इन हैक्स को आप डेली कॉलेज लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं

color contrast outfit tips to look stylish आज के समय में कलर कंट्रास्ट सबसे अहम फैशन एलिमेंट बन चुका है. आप कितने भी स्मार्ट या सुंदर क्यों न हों, अगर आउटफिट बैलेंस में नहीं है तो लोग आपको सीरियस लेना छोड़ देते हैं. वहीं अगर आपके पेंट या शर्ट का रंग गलत हुआ तो आपका पूरा लुक फ्लॉप हो सकता है. कई बार हम अच्छे कपड़े पहनते हैं, लेकिन रंगों का गलत कॉम्बिनेशन हमारी पर्सनैलिटी गिरा देता है. खासकर नए कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बात और भी मायने रखती है. आपका पहला इम्प्रेशन अकसर कपड़ों से बनता है. ऐसे में अगर हर जगह कूल और स्टाइलिश दिखना है, तो पेंट और शर्ट का सही कलर मैच को समझना बेहद जरूरी है.

1.न्यूट्रल पेंट को बनाएं बेस
कॉलेज जाने के लिए ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे और बेज रंग की पेंट सबसे सही ऑप्शन होते हैं. इन पेंट्स के साथ आप लाइट कलर के शर्ट पहन सकते हैं जैसे, व्हाइट, स्काई ब्लू, लाइट पिंक या ऑलिव ग्रीन शर्ट. जो इन पेंट्स पर आपको एक अच्छा लुक देते हैं. वहीं न्यूट्रल पेंट आपको रोज के लिए स्टाइलिश और स्मार्ट लुक देती है.

2.डार्क पेंट के साथ चुने इन कलर को
अगर आप डार्क कलर की पेंट पहन रहे हैं, जैसे ब्लैक या डार्क ब्लू, तो उसके साथ हमेशा लाइट कलर की शर्ट चुनें. इससे आपका पूरा लुक बैलेंस में रहेगा औरआप ओवरड्रेस भी नहीं लगेंगे.

3.जींस के साथ एक्सपेरिमेंट करें
ब्लू जींस के साथ व्हाइट, ब्लैक, येलो और चेक शर्ट कॉलेज के लिए परफेक्ट हो सकती है. वहीं ब्लैक जींस के साथ ग्रे, रेड या पेस्टल शेड की शर्ट ट्रेंडी लुक देती है. इसी के साथ अगर आप गले में पतली सोने की चेन और स्मार्ट वॉच पहनते हैं तो, यह पूरा गेटअप आपका पूरा लुक और क्लासी बना देगा.  

ज्यादा रंगीन दिखने से बचें 
एक साथ तीन से ज्यादा रंग पहनने से आपका ओवर ऑल लुक ज्यादा भरा-भरा लग सकता है. कॉलेज आउटफिट में हमेशा दो या ज्यादा से ज्यादा तीन रंग ही रखें. इससे लुक क्लीन और मैचिंग में दिखता है.

शूज और बेल्ट का करें इस्तेमाल 
कपड़ों का रंग तभी उभरता है जब शूज और बेल्ट मैच करें. काले जूते के साथ काले बेल्ट और ब्राउन जूते के साथ ब्राउन बेल्ट चुनें. वहीं अगर आपके पास सफेद जूते हैं तो बेस्ट है. वाइट जूते हर रंग के आउट फीट के साथ अच्छे लगते हैं. इन पर आपको मैचिंग बेल्ट पहनने की जरूरत नहीं है.

इन टिप्स को आप अपने डेली कॉलेज लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका पूरा लुक क्लासी और कूल लगेगा. 

 

ये भी पढ़ें