Chinese woman betrayed by husband
Chinese woman betrayed by husband चीन की 31 साल की महिला ली शांगशुआन ने अपनी जिंदगी के सबसे काले दौर की कहानी सोशल मीडिया पर साझा की है. शांगशुआन लकवाग्रस्त हैं. साल 2013 में एक एक्सीडेंट के बाद वो चलने फिरने के काबिल नहीं रहीं. इसी साल उनकी मुलाकात डिंग नाम के एक युवक से हुई, जो खुद को डॉक्टर बताता था. उसने कहा था कि वह मेडिकल की पढ़ाई कर चुका है और एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर चुका है.
खुद को बताया डॉक्टर
ली को लगा कि आखिरकार उसकी जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं. डिंग ने ली से शादी का प्रस्ताव रखा. शादी के बाद डिंग ने कहा कि उसने अस्पताल की नौकरी छोड़कर अपना कारोबार शुरू किया है. लेकिन कुछ ही समय बाद सच सामने आया कि डिंग कोई डॉक्टर नहीं था. उसे अस्पताल से यौन उत्पीड़न के आरोप में निकाल दिया गया था. साथ ही, उसका बताया गया बिजनेस भी फर्जी निकला. डिंग पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ था.
पति ने ऐंठे तीन करोड़ से ज्यादा
डिंग ने ली से लगातार पैसे मांगना शुरू कर दिया. खासकर उसकी प्रेगनेंसी के वक्त वह बार-बार बिजनेस के नाम पर पैसा मांगा. जब ली ने पैसे देने से मना किया, तो डिंग ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. उसने ली को गालियां दीं और शारीरिक तौर पर भी प्रताड़ित किया. डिंग ने मजबूरन ली को तीन करोड़ का कर्ज दिलवाया.
पत्नी बच्चे को छोड़कर हो गया फरार
डिंग ने बच्चे के जन्म के अगले ही दिन तलाक दे दिया और अपने बेटे की कस्टडी छोड़ दी. डिंग के फरार होने के बाद ली अपने बेटे को अकेले पाल रही है. उसने बाद में पता लगाया कि डिंग ने अपनी मेडिकल डिग्री भी नहीं ली थी और अस्पताल की इंटर्नशिप भी छोड़ दी थी.
ली ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा कर महिलाओं को सतर्क रहने को कहा है ताकि औरतें ऐसे धोखे से बच सकें. अभी भी व्हीलचेयर पर होने के बावजूद ली अपने बेटे के लिए ऑनलाइन सेलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग कर रही हैं. ली ने डिंग के खिलाफ धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा के आरोप में मुकदमा दायर किया है.