
केंद्रीय चीन में एक होटल ने एक अनोखी सर्विस शुरू की है. यह सर्विस उन लोगों के लिए काफी खास है, जिन्हें अपने साथ पेट रखने की आदत है. इस होटल द्वारा गेस्ट के लिए 'पेट सर्विस' शुरू की गई है. हुबेई प्रांत के वुहान में स्थित बिगोईयान फीनिक्स होटल द्वारा यह सर्विस शुरू की गई है. इस सर्विस की शुरुआत जुलाई 2025 से शुरू की गई है.
क्या मुफ्त में मिलेगा पेट?
पेट सर्विस के लिए आपसे 70 डॉलर चार्ज किए जाएंगे, साथ ही एक एग्रीमेंट पर साइन करवाया जाएगा. जिसके बाद आप अपनी पसंद का पेट ले सकते है. लेकिन यह पेट आपको केवल एक दिन के लिए मिलेगा. फिलहाल अभी तक करीब 80 लोग इस सर्विस का लाभ उठा चुके हैं.
कितने पेट हैं होटल के पास?
होटल के पास पेट के नाम पर 10 डॉग हैं. इसमें कई नस्ल के डॉग शामिल हैं. सबसे खास बात है कि यह सभी पेट काफी प्यारे हैं. इन डॉग में से कुछ डॉग जहां होटल के अपने पाले हुए हैं, वहीं कई डॉग को प्रोफेशनल ट्रेनिंग संस्थाओं से लिया गया है.
कितने सुरक्षित हैं ये पेट
होटल के अनुसार किसी भी पेट को रखने से पहले उसकी सेहत और व्यवहार को अच्छी तरह जांचा जाता है. साथ ही इन पेट्स को अच्छी तरह से सभी वैक्सीन लगाई जाती हैं. ताकि किसी प्रकार की बीमारी से ये ग्रस्त न हो. क्योंकि इन्हें गेस्ट को दिया जाता है.
काटने पर जिम्मेदारी किसकी
एक लॉ फर्म के वकील ने सवाल उठाया कि अगर होटल का डॉग किसी को काट लेता है तो आखिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, हालांकि वकील ने इस बात को भी कहा कि पेट के साथ बुरा बर्ताव न हो. इसका जवाब देते हुए होटल के मैनेजर ने कहा कि अगर उन्हें पता लगता है कि किसी गेस्ट के कारण पेट को नुकसान पहुंचा है तो वह गेस्ट को हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर देंगे.