
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज की ओर रुख कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे पर बने कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर टोल प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक अनोखी पहल की है. यहां करीब 50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है जहां यात्री आराम कर सकते हैं. यहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है. इन सुविधाओं के लिए श्रद्धालुओं को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा.
टोल प्लाजा पर खाने और ठहरने की व्यवस्था
महाकुंभ की यात्रा लंबे समय तक चलने वाली है, और रास्ते में थकावट, कोहरा या वाहन में गड़बड़ी जैसी समस्याएं सामान्य हैं. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव राहत देने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है. अगर श्रद्धालु किसी कारण से टोल के पास रुक जाते हैं, तो वे बारा टोल प्लाजा पर आकर आराम कर सकते हैं और चाय-नाश्ता के साथ भोजन भी कर सकते हैं.
यह सेवा महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को न सिर्फ राहत पहुंचाएगी बल्कि उनके सफर को और भी सुखद और सुरक्षित बनाएगी. इस पहल के तहत टोल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है. ऐसे में, कानपुर देहात की तरफ से प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस कारण से टोल प्रशासन ने यह पहल की है.
यात्रियों को लिए हर तरह की व्यवस्था
यहां पर हम लोगों ने 30-40 लोगों के रुकने की व्यवस्था की है, जिसमें हम लोगों ने 5-6 रूम तैयार किए है. साफ-स्वच्छ कर के नई बेड शीट डालकर रेडी किया गया है. कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी होने के कारण यात्री रुक सकते हैं. खाने -पीने की भी व्यवस्था की गई है. चाय पानी के साथ लेटने की व्यवस्था भी की गई जिससे यात्री रात भर रुक सके और सुबह निकल जाए.
बारा जोड़ टोल प्लाजा के DGM मनोज शर्मा बताते हैं, अभी 40 लोगों के रुकने की व्यवस्था है और इसमें कुछ बढ़ोतरी की जाएगी कल 2-3 बसे रुकने के कारण हमें लगा कि अगर हम और कुछ कर सकते हैं तो और भी करें, पिछली रात 30-35 लोग रुके थे. लोग जाते समय भी रुक रहे हैं और जो कुंभ से स्नान करके आ रहे हैं वो भी रुक रहे हैं. अपना खाना बना के आराम कर के फिल्टर का पानी लेकर भी जा रहे हैं.
-कानपुर देहात से तनुज अवस्थी की रिपोर्ट