scorecardresearch

Plant Hibiscus at Home: 10 मिनट में घर पर लगाएं गुड़हल, लाल फूलों से भर जाएगा होम गार्डन... जानिए इसका तरीका

Plant Hibiscus at Home: गुड़हल उर्फ हिबिस्कस के फूल देखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. आप इन फूलों को सुखाकर इनकी चाय भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर गुड़हल का पौधा उगाने का तरीका.

How to grow Hibiscus at home How to grow Hibiscus at home

अगर आप अपने गार्डन में रंग-बिरंगे और आकर्षक फूलों की चाह रखते हैं, तो गुड़हल का पौधा (Hibiscus) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह न सिर्फ दिखने में सुंदर होता है, बल्कि तितलियों और पक्षियों को भी आकर्षित करता है. इसके फूल पूजा में भी काम आते हैं और इसके औषधीय गुण भी कई हैं.  गुड़हल का पौधा फरवरी से अप्रैल या बरसात की शुरुआत में लगाना सबसे अच्छा रहता है. इस मौसम में जड़ें जल्दी जम जाती हैं और पौधा तेज़ी से बढ़ता है. आइए जानते हैं गुड़हल का पौधा उगाने और उसकी देखभाल करने का सही तरीका.

क्या-क्या चीज़ें ज़रूरी?
गुड़हल का पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले किस्म का चुनाव करना होगा. गुड़हल की दो प्रमुख किस्में होती हैं. पहली किस्म, देशी गुड़हल (Hibiscus rosa-sinensis). इसके बड़े और गहरे रंग के फूल होते हैं, खासकर लाल. दूसरी किस्म, हाइब्रिड गुड़हल. इनमें पीले, सफेद, गुलाबी, नारंगी जैसे कई रंगों के फूल मिलेंगे. सजावटी गार्डन में ये ज़्यादा लोकप्रिय हैं.

इसके बाद सही मिट्टी का चुनाव करना अहम है. गुड़हल को हल्की, दोमट और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद है. आप चाहें तो खुद मिट्टी तैयार कर सकते हैं. खुद तैयार करने के लिए एक हिस्सा बगीचे की मिट्टी का लें. एक हिस्सा गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट का लें. एक हिस्सा नदी की रेत या कोकोपीट का लें.  मिट्टी का पीएच थोड़ा एसिडिक (6.0–6.5) होना बेहतर है.

सम्बंधित ख़बरें

ऐसे लगाएं पौधा
सबसे पहले एक 12-14 इंच का गमला लें. नीचे थोड़ी बजरी डालें ताकि पानी जमा न हो. ऊपर तैयार मिट्टी भरें. पौधे को बीच में लगाएं और हल्का दबाकर मिट्टी सेट करें. पानी दें, लेकिन ज़्यादा नहीं. सिर्फ इतना पानी दें कि मिट्टी नम रहे. इसके लिए बेहतर है कि आप एक स्प्रे से पानी दें. 

इसके बाद गुड़हल को रोज़ाना कम से कम 5–6 घंटे की सीधी धूप में रखें. बिना धूप के ये फूल नहीं देगा. गर्मी में हर रोज़ पानी दें. सर्दियों में सप्ताह में 2–3 बार काफी होता है. ध्यान रखें कि पानी ज़्यादा देने से जड़ें सड़ सकती हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान
महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट दें. फूल आने के मौसम (मार्च–अक्टूबर) में पोटाश और फॉस्फोरस वाली खाद दें. इससे फूल ज़्यादा और लंबे समय तक आएंगे. पत्तों पर चमक के लिए कभी-कभी 1 लीटर पानी में 5 एमएल नीम का तेल मिलाकर छिड़कें. इसके अलावा हर 3–4 महीने में सूखी टहनियां काटते रहें. फरवरी में एक बार अच्छी तरह छंटाई करें ताकि मार्च से नए फूल आने लगें.

 भिंडी जैसा कीड़ा (aphids) या सफेद मक्खी आपके पौधे पर लग सकती है. इससे बचने के लिए नीम का तेल या माइल्ड कीटनाशक इस्तेमाल करें. ज़्यादा नमी से फंगल रोग हो सकते हैं इसलिए इसमें पानी मिलाकर संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करें. 

गुड़हल का पौधा ना सिर्फ आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएगा बल्कि आप पूजा से लेकर चाय तक इसके फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़ी सी देखभाल से यह पौधा सालों तक जीवित रह सकता है और लगातार फूल देता रहेगा. तो देर किस बात की? आज ही अपने गार्डन में एक खूबसूरत हिबिस्कस लगाइए!