
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 9वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट की उसके काम को लेकर काफी सराहना की है. पीएम मोदी ने इस स्टूडेंट की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर करने के बाद उनका ट्वीट वायरल हो रहा है. वहीं लोग बच्चे की काम की सराहना भी कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस बच्चे आखिर ऐसा क्या काम किया है कि पीएम मोदी इसकी तारीफ कर रहे हैं.
नोटबुक के खाली पन्नों का इस्तेमाल रफ कॉपी के रूप में
पीएम मोदी ने जिस बच्चे की सोशल मीडिया पर तारीफ की है वह बेंगलुरु के रहने वाले आदित्य अवधानी है. जिनके पिता डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताया था कि उनका बेटा हर साल एकेडमी ईयर खत्म होने के बाद अपनी नोटबुक से खाली शीट को निकालता है उन्हें बाइंड करता है. इस खाली शीट का वह इस्तेमाल रफ कॉपी करने के लिए करता है.
देखते देखते पोस्ट हो गया वायरल
आदित्य अवधानी के पिता ने ट्वीट करने के साथ ही उनके डेस्क पर कागजों के ढेर की एक तस्वीर भी शेयर की. ये पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हुआ. यहां तर पीएम मोदी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि यह एक अच्छा टीम प्रयास है, जो एक सस्टेनेबल लिविंग का एक बड़ा संदेश देता है. दूसरों को भी इसी तरह के प्रयासों को लोगों से शेयर करना चाहिए. इससे रीसाइक्लिंग और कचरे से धन पर अधिक जागरूकता पैदा होगी.
आदित्य ने बताया कैसे करते हैं खाली पन्नों का इस्तेमाल
पीएम मोदी के रिट्वीट करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि मै हैरान हूँ कि पीएम मोदी ने मेरे पिता के ट्वीट को रीट्वीट किया. जो एक गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गर्मियों में स्कूल खत्म होने के बाद मैं और मेरी मां एक साथ बैठते हैं, और नोटबुक के खाली पन्नों को इकट्ठा करते हैं. जिन्हें हम स्पाइरल बाइंडिंग के लिए देते हैं. फिर इनका इस्तेमाल मैं मैथ और दूसरे रफ वर्क की प्रैक्टिस के लिए करता हूं.