scorecardresearch

Post Winter Fashion Hacks: जानें पोस्ट विंटर सीजन में कैसे हों तैयार, ज्यादा कपड़े लादने की नहीं पड़ेगी जरूरत

धिरे-धिरे सर्दी अपने चरम सीमा की ओर बढ़ रही है, जिसे हम पोस्ट विंटर सीजन कहते हैं. इस सीजन में ज्यादा कपड़े पहनने से आप ओवर ड्रेस लग सकते हैं. जानें इस सीजन में कैसे तैयार हों कि लगे हर जगह कुल.

Post Winter Fashion Hacks Post Winter Fashion Hacks

सर्दियों के मौसम में बिना कपड़े पहने ठंड लगने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन वहीं अगर आप पोस्ट विंटर में भी बैसे ही कपड़े लाद रहे हैं, तो यह आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता है. फिर चाहे आप कितना भी मेकअप कर लें. आप लोगों की चर्चाओं का हिस्सा बन सकते हैं. 
इस मौसम के दौरान भीषण सर्दी धिरे-धिरे हल्की सर्द हवाओं में बदलने लगती है. मौसम के इसी ट्रांजिशन के साथ आपके ड्रेसिंग सेंस को भी ट्रांसफॉर्म होने की जरूरत है. लोग आपका मजाक न उड़ाएं, इसी सबसे बचने के लिए आज हम आपको कुछ फैशन हैक्स बताने जा रहे हैं.   

1. मोटे जैकेट को बोलें बाय और पहनना शुरू करें ये जैकेट
क्या होता है जब आप मोटे जैकेट पहन लेते हैं, तो लोगों को आप ओवर ड्रेस्ड दिखने लगते हैं. जहां लोग कुल दिख रहे हैं, वहां आप फूल लग सकते हैं. इन सबसे बचने के लिए आप डेनिम जैकेट और लेदर जैकेट, हाईनेक के ऊपर से पहनना शुरू कर दें. याद रखें कि डेनिम जैकेट और जींस का कलर सेम हो. अगर नीला डेनिम जैकेट है तो आप काले, गुलाबी और सफेद रंग की हाईनेक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हैक हर जेंडर के लिए परफेक्ट है.  

2.स्वेटर की जगह फुल स्लीव टी-शर्ट अपनाएं
पोस्ट विंटर में मोटे स्वेटर पहनना जरूरी नहीं होता. इसकी जगह फुल स्लीव टी-शर्ट या हल्की निटेड टी पहनें. अगर ठंड ज्यादा लगे, तो ऊपर से हल्का श्रग या ओपन जैकेट कैरी कर सकते हैं. इससे लुक भी हल्का रहेगा और आप कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगे. कलर कंबीनेशन का पूरा ख्याल रखें वरना सारी मेहनत बेकार हो सकती है. 

3. लेयरिंग रखें सिंपल और क्लीन
इस मौसम में जरूरत से ज्यादा लेयरिंग आपके पूरे आउटफिट को खराब कर सकती है. एक इनर और एक आउटर लेयरिंग काफी होती है. बहुत ज्यादा कपड़े पहनने से बॉडी शेप छुप जाती है और आपका पूरा लुक भद्दा लग सकता है. हल्की लेयरिंग आपको स्टाइलिश भी दिखाती है और मौसम के हिसाब से स्वस्थ भी रखने में मदद करती है. 

4. हल्के रंगों से कर लें दोस्ती 
पोस्ट विंटर सीजन में भारी कलर और भारी कपड़े छोड़ देना ही बेहतर होता है.इस सीजन में बेज, व्हाइट, लाइट ग्रे, पेस्टल पिंक और लाइट ब्लू जैसे रंग शरीर पर अच्छे लगते हैं. ये रंग मौसम से मैच करके आपके पूरे लुक को पूरे दिन फ्रेश बनाए रखने में मदद भी करते हैं.

5. फुटवियर भी हो मौसम के हिसाब से
अगर आप अब भी भारी बूट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आपके लुक को आउटडेटेड बना सकता है. पोस्ट विंटर में स्नीकर्स, लोफर्स या एंकल शूज आपके कपड़ों के साथ ज्यादा मैच खाते हैं. वहीं यह सारे शूज चलने में आरामदायक होते हैं. इस तरह का के स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस के आप कूल भी लगेंगे और ठंड से भी बचे रहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें