
प्रयागराज में करीब दो साल पहले नगर निगम की एक नई पहल शुरू की गई थी. इस पहल के तहत लोग अपने घरों में बेकार पड़ा सामान (जो घर में इस्तेमाल नहीं हो रहा) को निगम के सेंटर पर छोड़ने आते है. नगर निगम इस सेंटर से सामान कलेक्ट कर गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करता. नगर निगम की यह पहल आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.
शुरू किया RRR सेंटर
प्रयागराज नगर निगम ने लोगों को पुराने सामान का सही इस्तेमाल सिखाने के लिए RRR सेंटर की शुरुआत की. RRR यानी Reduce, Reuse, Recycle. अगर आपके पास पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, किताबें-कॉपियां या ऐसी चीजें हैं, जो सही कंडीशन में हैं लेकिन अब आप इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें फेंकिए मत. इन चीजों को अब आप नगर निगम के ट्रिपल R सेंटर में जाकर जमा कर सकते हैं. यहां जमा किया गया सामान पहले छांटा जाता है. जो चीजें सही हालत में होती हैं, उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है. वहीं, जो सामान बिल्कुल काम का नहीं रहेगा, उसे रिसायकल किया जाएगा ताकि उससे दूसरी उपयोगी चीजें बनाई जा सकें.
आठ जगहों पर शुरू किए सेंटर
फिलहाल, नगर निगम ने प्रयागराज शहर के आठ जगहों पर ये ट्रिपल आर सेंटर खोले हैं, जिनमें से 5 सेंटर पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. ये सेंटर आपको सिविल लाइंस, मेडिकल कॉलेज, झुंसी पुलिस चौकी, और दूसरे प्रमुख इलाकों में मिल जाएंगे. RRR से जुड़ी व्यवस्था को देखने वाले अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव के मुताबिक, हर महीने यहां औसतन 500 किलोग्राम पुराने कपड़े और अन्य सामान जमा हो रहा है. साथ ही, करीब 100 किलोग्राम किताबें-कॉपियां भी आ रही हैं.
इन सभी को जरूरतमंदों में बांटा जाता है और बाकी बची बेकार चीजों को रिसायकल किया जाता है. निश्चित तौर पर इस योजना से न सिर्फ गरीब तबके से जुड़े लोगों को फायदा मिल रहा है बल्कि तमाम ऐसा सामान उपयोग में आ रहा है जो लोगों के घरों से शहर में गार्बेज के रूप में इकट्ठा हो रहा था. पेपर, किताबें, कॉपी आदि के रिसायकल होने से इस प्रयास में पर्यावरण संरक्षण का पहलू भी जुड़ जाता है.
शहर में है नेकी की दीवार
इसी तरह का काम एक प्राइवेट संस्था भी कर रही है जिसने प्रयागराज के प्रमुख चौराहों पर एक नेकी की दीवार नाम से कलेक्शन सेंटर बनाया है, इस कलेक्शन सेंटर में शहर के लोग पहनने योग्य पुराने कपड़ों को यहां रख जाते हैं और जिसे जैसी जरूरत होती है, वह कपड़ों के यहां से लेकर इस्तेमाल करते हैं. प्रयागराज में कई जगहों पर इस कलेक्शन सेंटर को बनाया गया है.
प्रयागराज नगर निगम की इस पहल को अब दूसरे शहरों भी अपनाने जा रहे हैं. निश्चित तौर पर थोड़ी से जागरूकता और जानकारी से न सिर्फ आप अपने शहर को खूबसूरत बना सकते हैं बल्कि लोगों की मदद भी कर पाते हैं. बस कोई रास्ता बताने वाला होना चाहिए और प्रयागराज नगर निगम इस भूमिका को बखूबी निभाता नज़र आ रहा है.
(आनंदराज की रिपोर्ट)