
तीन साल की मुश्किलों के बाद प्रिंस विलियम और केट मिडलटन नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने बर्कशायर के वाइंडसर ग्रेट पार्क में आठ कमरे वाला बड़ा और सुंदर घर ‘फॉरेस्ट लॉज’ खरीदा है. वे अपने तीन बच्चों के साथ इस साल के आकिर तक यहां शिफ्ट हो जाएंगे.
फॉरेस्ट लॉज 328 साल पुराना घर
फॉरेस्ट लॉज 328 साल पुराना एक ऐतिहासिक घर है. इसकी कीमत करीब 16 करोड़ पाउंड (लगभग 1,600 करोड़ रुपये) बताई जाती है. इसमें खास डिजाइन और पुरानी वास्तुकला देखने को मिलती है, जैसे बड़ी खिड़कियां, संगमरमर की आग जलाने की जगह, और खूबसूरत छत.
फॉरेस्ट लॉज उनके अब तक के घर अडेलाइड कॉटेज से सिर्फ चार मील दूर है. अडेलाइड कॉटेज थोड़ा छोटा और कमरा वाला घर था, जहां वे पिछले दो साल से रह रहे थे. विलियम फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और अब वे अपने नए घर से वेंबली स्टेडियम का हिस्सा भी देख सकते हैं.
घर की मरम्मत के लिए मंजूरी मिली
इस नए घर में कुछ बदलाव करने के लिए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से अनुमति ली है. इसमें कुछ दरवाजों और खिड़कियों को बदलना, दीवारें हटाना और फर्श बदलना शामिल है. यह काम परिवार खुद अपने खर्च से कराएगा.
क्यों कर रहे हैं घर बदलने का फैसला?
विलियम और केट इस नए घर को अपना ‘हमेशा रहने वाला घर’ बनाना चाहते हैं. विलियम के राजा बनने के बाद भी यही उनका घर होगा. उनका अब तक का घर छोटा था. पिछले तीन सालों में उनके परिवार में कई मुश्किलें आईं क्वीन एलिजाबेथ की मौत, किंग की बीमारी और केट की भी स्वास्थ्य समस्याएं. अब वे इस नए घर में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं.
नए घर में नया सफर
इस साल के अंत तक वे अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. माना जा रहा है कि वे अपने बच्चों के साथ इस क्रिसमस को इस नए और आलीशान घर में बिताएंगे. यह बदलाव न केवल उनके परिवार के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि ब्रिटेन की राजपरिवार की एक नई यात्रा की भी शुरुआत मानी जा रही है.