scorecardresearch

Punjab Floods: IAS अधिकारी से लेकर पंजाबी सिंगर्स तक... पंजाब के लिए बने आशा की किरण

पंजाब में बाढ़ के मुश्किल हालातों में अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर (DC) साक्षी सहनी की हर तरफ चर्चा हो रही है मुश्किल हालात में उनका अटूट समर्पण, साहसिक नेतृत्व और जमीनी स्तर पर की गई मेहनत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नई उम्मीद और मजबूती का संचार किया है.

Amritsar First Woman DC Sakshi Sawhney (Photo: X) Amritsar First Woman DC Sakshi Sawhney (Photo: X)

“नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला"— यह सरल-सी सिख अरदास पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज हकीकत बनता दिख रहा है. जब विनाशकारी बाढ़ ने पंजाब को झकझोर दिया और लोग बेघर व निराश हो गए, तब न सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी बल्कि पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां रियल लाइफ हीरो  बनकर राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं. 

महिला अधिकारी ने संभाली कमान 
पंजाब में बाढ़ के मुश्किल हालातों में अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर (DC) साक्षी सहनी की हर तरफ चर्चा हो रही है मुश्किल हालात में उनका अटूट समर्पण, साहसिक नेतृत्व और जमीनी स्तर पर की गई मेहनत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नई उम्मीद और मजबूती का संचार किया है.  साक्षी सहनी ने न सिर्फ रेस्क्यू मिशन को लीड किया, सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू कराया, पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई, बल्कि इमोशनल सपोर्ट पर भी जोर दिया, जिससे परिवार सिर्फ अपना घर ही नहीं बल्कि अपनी उम्मीदें और हौसले भी फिर से बना सकें. 

वह खुद बारिश के बीच बाढ़ पीड़ित इलाकों में पहुंची. राहत और पुनर्वास कार्यों के दौरान DC साक्षी सहनी ने कहा कि हम साथ हैं तो मजबूत हैं. हम अपने घरों और जिंदगी को फिर से बनाएंगे, लेकिन यह एक सामुदायिक प्रयास होगा. यह समय एकजुट होकर खड़े होने, एक-दूसरे को सहारा देने और अगली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य बनाने का है. 

आपको बता दें कि साक्षी साहनी अमृतसर की पहली महिला डीसी हैं और उन्होंने जिस समर्पण से काम किया है वह काबिल-ए-तारीफ है. 

फिल्मी सितारे बने ‘रियल लाइफ हीरो’
फाजिल्का, गुरदासपुर और अमृतसर जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंजाबी मनोरंजन जगत के बड़े नामों ने ज़मीन पर उतरकर ‘सेवा’ की मिसाल पेश की है. इस मुहिम में दिलजीत दोसांझ, करण औजला, जसबीर जस्सी, सतिंदर सरताज, सुनंदा शर्मा, गिप्पी ग्रेवाल समेत कई सितारे शामिल हैं. 

सतिंदर सरताज फाउंडेशन की पहल
सतिंदर सरताज की सरताज फाउंडेशन सबसे पहले राहत सामग्री लेकर प्रभावित परिवारों तक पहुंची. अब तक 500 से अधिक परिवारों को राशन, कपड़े और दवाइयां दी गईं. अज्नाला और फाजिल्का में ग्राउंड ऑपरेशन जारी हैं. 

दिलजीत दोसांझ की ‘सांझ फाउंडेशन’
दिलजीत दोसांझ की सांझ फाउंडेशन ने 10 सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों को गोद लेने की घोषणा की है. उनकी टीम ने सोलर लाइट, टेंट, दवाइयां और दूसरी जरूरी सामग्री वितरित की. ग्लोबल सिख फाउंडेशन के साथ मिलकर राहत कार्य चल रहा है. 

एमी विर्क ने 200 घर गोद लिए 
एमी विर्क ने 200 घरों को गोद लेने का वादा किया है. विक्की कौशल ने फ्री एंबुलेंस और मेडिकल वैन के लिए मदद दी. गिप्पी ग्रेवाल प्रभावित क्षेत्रों में मवेशियों के लिए चारा और चारा सामग्री ट्रकों से भेज रहे हैं. करण औजला, सुनंदा शर्मा और राज कुंद्रा भी आगे आए हैं. 

करण औजला, बंटी बैंस और गुर्बाज सिंह ने रेस्क्यू के लिए बोट्स दान कीं. सुनंदा शर्मा और राज कुंद्रा ने राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और भावनात्मक सहारा दिया. गुरु रंधावा ने डेरे बाबा नानक और धरोवाली गांव में दो राहत शिविर लगाए. सूखे राशन, दवाइयां, पानी और मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराया. जसबीर जस्सी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार दान की अपील कर रहे हैं.

खालसा एड और अन्य संगठनों की भागीदारी
ग्लोबल सिख ऑर्गेनाइजेशन, खालसा एड और इनीशिएटर्स ऑफ चेंज जैसी संस्थाएं स्थानीय प्रशासन और पंजाबी सितारों के साथ मिलकर लगातार राहत कार्य कर रही हैं. संजय दत्त के ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता देने और लोगों से मदद की अपील की.
-------------------End------------------------