Ransih Kalan Village
Ransih Kalan Village पंजाब के मोगा जिले के गांव रणसिंह कलां को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार, पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार और गौरव ग्राम सभा पुरस्कार जैसे सम्मान मिल चुके हैं. अब यह गांव एक बार फिर चर्चा में है. अब इस गांव को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान द्वारा 'पंजाब बेस्ट पिंड अवॉर्ड' से भी नवाजा गया है.
गांव के सरपंच प्रीत इंदरपाल सिंह मिंटू हैं, जो तीसरी बार इस पद पर चुने गए हैं. उन्होंने गांव को पूरी तरह नशा मुक्त करने की एक नई और प्रभावशाली मुहिम शुरू की है. यह पंजाब का पहला गांव है जो इस तरह की पहल कर रहा है.
नशामुक्ति अभियान की विशेषताएं:
बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी पंचायत ने ली है. 6 जून को उन परिवारों को चेक दिए जाएंगे, जिन्होंने पूरी तरह से नशा त्याग दिया है.
अन्य नवाचार और उपलब्धियां:
सरपंच प्रीत मिंटू ने बताया कि गांव की इन पहलों ने न केवल मोगा, बल्कि पूरे पंजाब में एक मिसाल कायम की है. देश-विदेश में अब यह गांव विकास और सामाजिक बदलाव के लिए पहचाना जाने लगा है. उन्हें गर्व है कि गांववासियों के विश्वास के चलते उन्हें तीसरी बार सरपंच चुना गया. गांव रणसिंह कलां की यह पहल एक क्रांतिकारी कदम है, जो दिखाता है कि अगर संकल्प और समर्पण हो, तो कोई भी गांव बदलाव की मिसाल बन सकता है.
(तन्मय समंता की रिपोर्ट)