Representational Image
Representational Image पंजाब के फाजिल्का में एक शख्स की ढाई करोड़ की लॉटरी निकली और दिलचस्प बात यह हुई कि चार दिन तक लॉटरी के मालिक की तलाश की गई. लेकिन आखिरकार 4 दिनों के बाद उस शख्स का पता चल गया. फाजिल्का के गांव रामकोट के निवासी भालाराम की ढाई करोड़ की लॉटरी निकली है.
लॉटरी का व्यवसाय करने वाले रूप लॉटरी वाले के मालिक बॉबी ने बताया कि वह कई वर्षों से लॉटरी का काम कर रहे हैं. वहीं, भालाराम की बात करें तो 33 सालों से वह लॉटरी में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
घर में फैला था मातम
भालाराम ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसकी ढाई करोड़ की लॉटरी निकली है तो उसे खुशी तो हुई. लेकिन कुछ समय पहले ही उनके भाई की मृत्यु हो जाने के कारण परिवार शोक में था. इसलिए शोक होने के कारण ज्यादा खुशी नहीं मनाई, लेकिन परमात्मा का शुक्र है की उसकी ढाई करोड़ की लॉटरी निकली है. वह पिछले 33 वर्षों से लॉटरी डाल रहा है और उनकी कई बार लॉटरी निकली है, जिससे वह परमात्मा का शुक्रगुजार करता है.
(सुरिंदर गोयल की रिपोर्ट)