No DJ and Alcohol in Wedding
No DJ and Alcohol in Wedding पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लो गांव में ग्राम पंचायत ने शादियों को लेकर एक अनोखा फैसला लिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में DJ नहीं बजाएंगे और शराब नहीं परोसेंगे, उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे. ग्राम पंचायत ये राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी, जो अपने घर में शादी के दौरान इन बातों का पालन करेगा.
शादी में फिजुलखर्ची रोकने की पहल
बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि ये फैसला गांव की भलाई और नशे के खिलाफ एक मुहिम की तहत लिया गया है. इस फैसले से न केवल विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची रुकेगी, बल्कि शराब के सेवन पर भी लगाम लगेगी. आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में जिन शादी समारोहों में शराब परोसी जाती है और DJ पर तेज गाने बजते हैं, वहां झगड़े हो जाते हैं. लगभग 5,000 की आबादी वाले बल्लो गांव की पंचायत ने इन सुधारों से गांव के विकास की उम्मीद जताई है.
सामाजिक सुधार और विकास पर फोकस
ग्रामीणों का मानना है कि ये बदलाव उन्हें सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने में मदद करेगा. जाहिर है पंजाब के एक छोटे से गांव ने सामाजिक सुधार और विकास को लेकर एक बड़ी पहल की है, जिसका बड़ा असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है.
इस मुद्दे पर ग्रामीणों का कहना है कि नशे की रोकथाम, फिजूल खर्च, साधारण विवाह के लिए इन सभी के लिए इस फैसले को लागू करना बेहद जरूरी है था. गांव की पंचायत ने कहा कि हम अपने गांव का प्रचार नहीं बल्कि लोगों को संस्कार दे रहे हैं. इस तरह के फैसले पंजाब के हर गांव को लेने चाहिए ताकि पंजाब पहले की तरह खुशहाल हो.