scorecardresearch

Viral Video Fact Check: पुष्कर मेले में 21 करोड़ के भैंसे की मौत, क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर पुष्कर मेले में भैंसे की मौत की खबर वायरल हो रही है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस भैंसे की कीमत 21 करोड़ रुपए है. अब मेला अधिकारी सामने आए हैं और उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की क्या सच्चाई है?

Buffalo Death Fact Check Buffalo Death Fact Check

सोशल मीडिया पर पुष्कर मेले को लेकर एक खबर वायरल हो रही है. वायरल खबर के मुताबिक 21 करोड़ रुपए की कीमत वाले अनमोल नाम के भैंसे की मौत हो गई है. इस खबर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस खबर को सच बताने के लिए कुछ वीडियो क्लिप्स भी शेयर किया जा रहा है. लेकिन इस वायरल खबर की सच्चाई कुछ और ही निकली. जिस भैंसे की मौत की खबर वायरल हो रही है, वो भैंसा मेले में आया ही नहीं है. चलिए ये पता लगाते हैं कि मौत की खबर वाली वीडियो कहां की है?

क्या सच में हुई भैंसे की मौत?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुष्कर मेले में कीमती भैंसे की मौत हुई है. लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि पुष्कर मेले में किसी भैंसे की मौत नहीं हुई है. मेले में आए सभी भैंसे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. भैंसे की मरने की खबर पूरी तरह से फर्जी है. पुष्कर मेले में आया कोई भैंसे बीमार भी नहीं हुआ है.

मेले में आया ही नहीं अनमोल नाम का भैंसा-
पुष्कर के मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील घीया ने बताया कि अनमोल नाम का भैंसा मेले में आया ही नहीं है और यहां जो भैंसे आए हैं, उनकी कई बार स्वास्थ्य जांच कर ली गई है. मरने की बात तो दूर, कोई भैंसा बीमार भी नहीं हुआ है. पशुपालन विभाग यहां आने वाले हर जानवर की जानकारी रखता है. उसके आने की और जाने की जानकारी भी पशुपालन विभाग रोजाना मीडिया को देता है.

फैक्ट चेक में पाया गया है कि अनमोल नाम का भैंसा यहां आया ही नहीं और किसी भी जानवर की मृत्यु पुष्कर मेले में नहीं हुई है. यह खबर बिल्कुल झूठी और भ्रामक है. पुष्कर मेला अधिकारी सुनील घीया संयुक्त निदेशक पशु पालन ने इसकी पुष्टि की. 

क्या है वायरल खबर?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें  दावा किया जा रहा है कि पुष्कर मेले में 21 करोड़ के भैंसे की मौत हो गई. इस वीडियो में एक भैंसे मरी हुई दिखाई दे रही है. इसके पीछे एक पोस्टर भी लगा है. जिसमें 21 करोड़ की मुर्रा भैंसा लिखा हुआ है.

(दिनेश पाराशर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: