Representational Image
Representational Image उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव हमीरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रात के समय एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा क्योंकि घर पर परिवार कोई और सदस्य नहीं था. लेकिन प्रेमिका के चाचा ने उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद गांव में पंचायत कराई गई और दोनों पक्षों की सहमति से दोनों का विवाह कराकर लड़की को विदा किया गया.
किसी को नहीं कोई दिक्कत
इस विषय पर हमीरपुर के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह ने बताया कि इस लड़के-लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक रात लड़की की मां खेत पर गई थी. लड़की का पिता गांव में मजदूरी का काम करता है. घर पर कोई नहीं था. तब यह लड़का उससे मिलने पहुंच गया. दोनों को लड़की के चाचा ने देख लिया और लड़के को वहीं पकड़ लिया. फिर गांव वालों की सहमति से सबने मिलकर इन दोनों की शादी करा दी. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों राजी हैं, कोई दिक्कत की बात नहीं है.
रीति-रिवाज से हुई शादी
पहले कहा जा रहा था कि लड़के को बंदी भी बना लिया था? इस पर पूर्व प्रधान जयपाल ने बताया कि कोई बंदी नहीं बनाया था. लड़के की अपने मर्जी से और लड़की वालों की भी अपनी मर्जी से यह शादी हुई है. दोनों परिवार एक ही समुदाय और एक ही बिरादरी के हैं. सबकी सहमति से पूरे हिंदू रीति-रिवाज से पुलिसवालों के सामने विवाह हुआ है. गांव में कोई विवाद नहीं है. दोनों की राज़ी से सब बढ़िया हुआ है. लड़के के पिता लड़की को विदा करके लाए हैं.
(आमिर खान की रिपोर्ट)