
भारत के ज्यादातर घरों में नई चीजें आने पर पूजा की जाती है..चाहे नई बाइक हो.. ट्रक हो या नया घर. लेकिन बेंगलुरु के एक एयरपोर्ट पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक पंडित लग्जरी प्राइवेट जेट की पूजा करते दिख रहे हैं. पूजा करने वाले पंडित भी कोई आम पंडित नहीं हैं बल्कि वे अंबानी फैमिली में पूजा कराते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो शख्स कौन है जिसने अपने प्राइवेट जेट की पूजा अंबानी के पंडित से कराई है.
प्राइवेट जेट की पूजा करते दिखे अंबानी के पंडित
ये वीडियो खुद पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में पंडितजी एक सफेद रंग के Gulfstream G280 जेट की ओर बढ़ते दिखते हैं. और पूरे विधि विधान से इस जेट की पूजा करते हैं. पंडितजी ने केवल विमान के बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर भी विधिवत पूजा की. अंदर जाकर भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की मूर्तियों की स्थापना की गई. यह वही जेट है जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है.
जीतू विरवानी का है ये प्राइवेट जेट
पूजा खत्म होने के बाद जेट के मालिक ने पंडितजी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी भी ली. माना जा रहा है कि ये जेट रियल एस्टेट ओनर जीतू विरवानी का है. जीतू एम्बेसी ग्रुप के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. उन्होंने साल 1993 में कंपनी की ज़िम्मेदारी संभाली और तब से अब तक इसे बहुत आगे बढ़ाया है. उनकी कंपनी ने ऑफिस, घर, होटल, शॉपिंग मॉल, स्कूल और दूसरी सुविधाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट बनाए हैं.
क्या है इस जेट की खूबियां
हालांकि, जानकारी के अनुसार यह प्राइवेट जेट Empire Aviation के नाम रजिस्टर्ड है, जो कि San Marino, California (USA) में स्थित है. Gulfstream G280 एक हाई-एंड प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत 200 करोड़ के आसपास हो सकती है. इसमें 10 लोग बैठ सकते हैं. यह दो Honeywell HTF7250G इंजन से लैस है. यह विमान अधिकतम 900 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और इसकी उड़ान रेंज करीब 6,667 किमी है. इसमें Rockwell Collins ProLine Fusion अवियॉनिक्स सिस्टम लगा हुआ है.
कौन हैं चंद्रशेखर शर्मा
बात करें पंडित चंद्रशेखर शर्मा की तो वे भारत के जाने-माने ज्योतिषाचार्य और वैदिक पंडित हैं. उनकी लोकप्रियता इतनी है कि उन्होंने अंबानी परिवार के बेटे अनंत अंबानी की शादी में भी पूजा करवाई थी. वे अक्सर बड़े-बड़े उद्योगपतियों और सेलेब्रिटीज के लिए निजी पूजा और अनुष्ठान करवाते हैं.