scorecardresearch

Republic Day 2026 Wishes: जोश से भर देते हैं ये क्रांतिकारी नारे, WhatsApp-FB-Insta के लिए बेस्ट पोस्ट्स

Republic Day wishes in Hindi: देश में 26 जनवरी 2026 को 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 6 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था इसी वजह से इस दिन, गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स के बारे में, जिसके जरिए आप अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

republic day wishes republic day wishes

Republic Day wishes 2026: देश में 26 जनवरी 2026 को 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 6 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था इसी वजह से इस दिन, गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें आजादी सिर्फ यूं ही नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे अनगिनत शहीदों का बलिदान, संघर्ष और त्याग छिपा है. गणतंत्र दिवस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का प्रतीक है. इस दिन मोबाइल फोन पर गणतंत्र दिवस के मैसेज आने शुरू हो जाते हैं और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स के बारे में, जिसके जरिए आप अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1.संविधान की ताकत, लोकतंत्र का मान
गणतंत्र दिवस पर भारत को सलाम.

2. तिरंगे की शान में रंगा हर दिल,
26 जनवरी लाए खुशियों का सिलसिला.

3. ना जाति, ना धर्म, बस एक पहचान
हम सब हैं भारत की जान।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

4. तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, करोड़ों सपनों की पहचान है। जय हिंद!

5. लोकतंत्र की ताकत हम हैं, भारत की शान हम हैं.
 गणतंत्र दिवस की बधाई.

6. आजादी के बाद मिला गणतंत्र का अधिकार,
इस गौरवशाली दिन को करें नमन बार-बार.

7. तिरंगा लहराए, देश मुस्काए,
गणतंत्र दिवस सबके जीवन में नई रोशनी लाए.

8. लोकतंत्र की शक्ति, संविधान की शान,
गणतंत्र दिवस पर करें भारत का गुणगान.

9. हर दिल में देशभक्ति, हर मन में अभिमान
यही है हमारे गणतंत्र की पहचान.

10. जिन्होंने हंसते-हंसते जान दी,
जिन्होंने देश पर सब कुछ वार दिया,
ऐसे वीर शहीदों को
हमारा शत-शत नमन.

ये भी पढ़ें: