सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को हेलीकॉप्टर में बैठाकर गांव वालों ने दी विदाई
सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को हेलीकॉप्टर में बैठाकर गांव वालों ने दी विदाई नेपाल के गोरखा जिले के धार्चे गाउँपालिका, रुन्चेत स्थित गण्डकी माध्यमिक विद्यालय में सेवा–निवृत्त प्रधानाध्यापक इन्द्र बहादुर को अनोखे और सम्मानजनक तरीके से विदाई दी गई. विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान छात्रों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों और स्थानीय लोगों ने मिलकर 57 वर्षीय प्रधानाध्यापक को हेलिकॉप्टर में बैठाकर सम्मानपूर्वक विदा किया. इस विदाई को देख हर कोई भावुक हो गया. यह अनोखी विदाई न सिर्फ उनके प्रति सम्मान का प्रतीक बनी, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का पल भी साबित हुई.
36 साल से स्कूूल से जुड़े थे इन्द्र बहादुर
विद्यालय की स्थापना 1988 में हुई थी और तब से इन्द्र बहादुर ने लगातार 36 वर्ष 8 माह 22 दिन तक प्रधानाध्यापक के रूप में सेवा दी. वे 19 वर्ष की उम्र में इस विद्यालय से जुड़े और गणित व अंग्रेजी पढ़ाते हुए 57 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हुए. उनके लंबे और समर्पित योगदान को देखते हुए पूर्व छात्रों ने धन एकत्र कर लगभग 2 लाख 5 हजार रुपए में हेलिकॉप्टर किराए पर लिया.
आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी ये विदाई
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर से उन्हें हेलिकॉप्टर द्वारा काठमांडू ले जाया गया, जहां से आगे विमान से उनके घर भेजा गया. स्थानीय समुदाय ने इसे जीवनभर की सेवा के प्रति सम्मान बताया और कहा कि यह विदाई आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.
-पंकज दास की रिपोर्ट