Robotic Cafe in Jodhpur
Robotic Cafe in Jodhpur राजस्थान के जोधपुर में बहुत ही अनोखा खुला है. जहां लोग ही बल्कि रोबोट्स आपका ऑर्डर लेंगे और रोबोट्स ही आपको खाना परोसेंगे. इन रोबोट्स को मेक इन इंडिया की तर्ज पर तैयार किया गया है. जोधपुर के रेजिडेंसी रोड पर खुला यह कैफे डिजिटल इंडिया को नई पहचान दे रहा है.
ये होगा वर्किंग मॉडल
म. रोबोट्स की एक खासियत है कि ग्राहक जब भी कैफे आएगा तो उन्हें टेबल पर स्कैनर से स्कैन करके आर्डर देना होगा. इसके बाद उनका ऑर्डर रोबोट उनकी टेबल पर लेकर आएगा. और टेबल पर डिजिटल तरीके से पानी और टोमोटो सॉस भी उपलब्ध रहेगा.
कैफे के डायरेक्टर अर्पित शर्मा व शीतल शर्मा ने GNT Digital को बताया कि यह रोबोटिक कैफे 'Made in India' की तर्ज पर खोला गया है.
बेटी ने दिया आइडिया
डायरेक्टर शर्मा ने बताया कि एक बार उनकी बेटी ने कहा था कि वह बड़ी होकर ऐसा रोबोट बनाएगी जो मम्मी की किचन के कामों में मदद करेगा. लेकिन अब बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने इस तरीके का रोबोटिक कैफे खोला है. फिलहाल इस कैफे में फास्ट फूड मिलेंगे. रोबोट का काम फूड किचन से लेकर सरर्विंग टेबल पर ग्राहकों तक पहुंचाना है.
साथ ही, यह रोबोट ग्राहकों के सभी सवालों को जवाब देगा. ग्राहकों को सैनिटाइज करने का काम भी रोबोट करेगा. कैफे के गेट पर स्वागत रोबोट द्वारा किया जाएगा.
(अशोक शर्मा की रिपोर्ट)