scorecardresearch

Samastipur News: परीक्षा केंद्र पर गूंजी किलकारी! बीए की परीक्षा देने आई महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा स्थित शशि कृष्णा कॉलेज में बीए की परीक्षा देने आई एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. कॉलेज की महिला कर्मचारियों ने सुरक्षित प्रसव कराई. 

Woman Gives Birth to a Child at the Exam Centre Woman Gives Birth to a Child at the Exam Centre
हाइलाइट्स
  • परीक्षा देने के क्रम में महिला को उठा प्रसव पीड़ा 

  • कॉलेज की महिला कर्मियों ने सुरक्षित कराई प्रसव

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में परीक्षा केंद्र पर एक बच्चे की किलकारी गूंज उठी, जिसके बाद पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल बन गया. दरअसल, रोसड़ा में थतीया गांव स्थित शशि कृष्णा कॉलेज में स्नातक (बीए) की परीक्षा देने एक गर्भवती महिला पहुंची थी. इस बीच उसे प्रसव पीड़ा उठ गया. यह देख परीक्षा ड्यूटी में लगी महिला कर्मियों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए उक्त महिला को एक खाली क्लास रूम में ले गई. 

महिला कर्मियों के सहयोग स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म 
कॉलेज प्रशासन ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए भी सूचना दे दी लेकिन एम्बुलेंस के आने से पहले ही महिला कर्मियों के सहयोग से उक्त परीक्षार्थी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल बन गया. बाद में एम्बुलेंस से जच्चा-बच्चा दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा भेज दिया गया. जहां जांच के बाद दोनों स्वस्थ बताए गए.

अर्थशास्त्र विषय की देने आई थी परीक्षा
बता दें कि बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के रहने वाले शिवम कुमार की पत्नी रविता कुमारी हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा भारद्वाज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. वह गर्भवती थी और इस बीच परीक्षा देने का शेड्यूल निकल गया था. शनिवार को रविता कुमारी अन्य दिनों की भांति अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा देने के लिए थतीया गांव स्थित एसके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी. परीक्षार्थी रविता जब परीक्षा दे रही थी तभी उसे प्रसव पीड़ा उठ गया. यह देख परीक्षा केंद्र में मौजूद महिला कर्मचारी उसे उठाकर खाली क्लास रूम में ले गईं, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया. रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. कॉलेज में परीक्षा के दौरान किलकारी गूंजने की खबर अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.