Woman Gave Birth to Four Children
Woman Gave Birth to Four Children बिहार के समस्तीपुर में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. लोग इसे ऊपर वाले का चमत्कार बता रहें है. प्रसव के बाद महिला सहित चारों बच्चा स्वस्थ हैं. पहले से महिला चार बच्चों की मां है. फिर चार बच्चों के जन्म से परिवार को कुल आठ बच्चों के लालन-पालन की चिंता सताने लगी है.
समय से 15 दिन पहले ऑपरेशन कर डिलेवरी कराया
दलसिंहसराय के बाजिदपुर की रहने वाले संतोष सहनी की पत्नी बेबी देवी गर्भवती हुई थी तो इलाज के लिए डॉ. अरविंद कुमार के पास गई थी. इस बीच चार महीना पूरा होने पर जब अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उसमें चार बच्चे दिखाई पड़े.
इसके बाद परिजन चिंतित हो गए कि पेट में एक साथ चारों बच्चे कैसे पलेंगे और इनका जन्म सही तरीके से हो पाएगा या नहीं. लेकिन डॉक्टर ने महिला और परिजनों का हौसला बढ़ाया. इसके बाद प्रसव पीड़ा उठने पर महिला को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां समय से 15 दिन पहले ही डॉक्टर ने ऑपरेशन कर डिलेवरी कराया.
डॉक्टर भी रह गए दंग
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने जब महिला के पेट से एक के बाद एक चार बच्चों को निकाला तो वे भी दंग रह गए. एक साथ महिला ने चार बच्चे को जन्म देकर एक चमत्कार कर दिया. डॉक्टर भी इसे भगवान का चमत्कार ही बता रहे हैं.
धीरे-धीरे यह खबर फैली तो क्षेत्र में चारों और इन चारों बच्चे के जन्म की चर्चा होने लगी. डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि महिला को दो बेटा और दो बेटी हुई है. महिला को चार बच्चे पहले से हैं. जन्म के बाद नवजात शिशु और महिला दोनों स्वस्थ बताई जा रही हैं. बरहाल सावन के महीने में यह चमत्कार भगवान के प्रसाद के रूप में माना जा रहा है.