Aliia Roza/Instagram
Aliia Roza/Instagram रूस की पूर्व महिला जासूस आलिया रोजा (Aliia Roza) ने स्पाई एजेंट बनकर लंबा समय बिताया है. आलिया ने अपने पॉडकास्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे वो अपने टारगेट को रिझाती थीं और उन्हें शारीरिक संबंध के नाम पर मैनिपुलेट करती थीं. टेंडरफुट टीवी और आईहार्टपॉडकास्ट के नए पॉडकास्ट, ''टू डाई फॉर'' में आलिया रोजा ने sexpionage की अपनी कहानियों का खुलासा किया है. आलिया की कहानी जानने से पहले आइए जानते हैं उनके बारे में.
कम उम्र में ही बन गई थीं स्पाई एजेंट
36 साल की आलिया रोजा रूस छोड़कर अमेरिका में रह रही हैं. उनका जन्म सोवियत संघ में हुआ था और उनके पिता रूस की सेना में एक बड़े अफसर थे. आलिया बेहद कम उम्र में रूसी सेना में बतौर जासूस शामिल हुई थीं. आलिया फैशन में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन उनके पिता ने उन्हें स्पाई एजेंट बनने के लिए मजबूर किया. बेहद कम उम्र में ही उन्हें मार्शल आर्ट और पुरुषों को सिड्यूस करने की ट्रेनिंग दी गई. 18 साल की उम्र में आलिया को सेक्स प्रोग्राम का हिस्सा बना दिया गया.
परिवार बनाना चाहती थी
आलिया ने स्पाई एजेंट की जिंदगी के बड़े राज खोले हैं. अपने पॉडतास्ट में आलिया कहती हैं, दो दशक से ज्यादा समय से मैं चुप रही हूं लेकिन कुछ कारणों से मैं अब चुप नहीं रह सकती. मैं इस दर्द के साथ अब और नहीं जी सकती, अगर मैं इसपर बात नहीं करूंगी तो कौन करेगा. आलिया ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे के साथ मास्को से भाग गई थीं क्योंकि वो उसे अच्छी लाइफ देना चाहती थीं. मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मां बनना है. मैं एक परिवार बनाना चाहती थी. मैं बच्चे पैदा करना चाहती थी और मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं थी. और तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये काम छोड़ देना चाहिए. मैं अपना जीवन उस चीज के लिए बलिदान देकर नहीं बिताना चाहती, जिस पर अब मुझे विश्वास नहीं है.
शारीरिक संबंध बनाना सबसे बड़ा हथियार
पुरुषों को रिझाने पर आलिया कहीत हैं, किसी को सिड्यूस करना बेहद मुश्किल काम है. यह सेक्स से कहीं ज्यादा है. हमें सिखाया जाता है कि कैसे कपड़े पहने जाएं, कैसे मेकअप करें, पुरुषों के सामने खुद को कैसे पेश किया जाए, अपने टारगेट से कैसे बात की जाए. यह पुरुषों को समझने के बारे में है. हमें बताया जाता था कि पुरुषों को कैसे रिझाना है, कैसे अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे जानकारी निकलवानी है. जब आप किसी को सिड्यूस करते हैं, तो ये तारीफ करने जितना आसान होता है लेकिन बाद में मुश्किन होता जाता है. आप सिर्फ किसी के कपड़ों की तारीफ से उसका दिल या भरोसा नहीं जीत सकते हैं. इस काम में आप सीखते हैं कि समाज में विनम्र कैसे बनना है. इसके लिए शारीरिक संबंध बनाना एक बड़ा हथियार है. इसके जरिए आपका टारगेट आप से Obsessed हो जाता है.
Seduction के टिप्स सिखाती हैं आलिया
आलिया बताती हैं, जब मैं किसी की जान बचाती थी तो मुझे अच्छा लगता था, मैंने खुद से कभी नहीं पूछा कि मुझे कैसा महसूस होता है जब पुरुष लगातार मेरा बलात्कार करते हैं. आलिया कहती हैं, मैं टूटे हुए खिलौने की तरह थी. जिसका इस्तेमाल सेक्स के लिए किया जाता था. एक मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली पूर्व रूसी जासूस आलिया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वे महिलाओं को seduction के टिप्स सिखाती हैं.