Meerut marriage fraud (Representative Image)
Meerut marriage fraud (Representative Image) मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे बेटी दिखाकर जबरन उसकी मां से शादी करवा दी गई. युवक का कहना है कि यह पूरा धोखा उसके अपने ही भाई और भाभी ने रचा, और अब उसके साथ मारपीट कर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
बुधवार को यह युवक मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा. युवक का नाम अजीम है, जो ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी इलाके का निवासी है.
क्या है पूरा मामला?
अजीम ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और वह अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ पैतृक मकान में रह रहा था. अजीम का दावा है कि बीते 31 मार्च 2025 को ईद के दिन उसकी भाभी शायदा ने उसे फाजलपुर बुलाया. शायदा ने बताया कि उसकी बड़ी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से उसकी शादी तय कर दी गई है.
अजीम को लड़की दिखाई गई, जो मंतशा बताई गई, और उसने शादी के लिए हामी भर दी. उसी शाम निकाह की तैयारी कर ली गई. निकाह फाजलपुर की बड़ी मस्जिद में तय हुआ और मौलाना ने निकाह पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की. लेकिन तभी अजीम के पैरों तले ज़मीन खिसक गई, जब उसे पता चला कि निकाह मंतशा से नहीं बल्कि उसकी मां ताहिरा से कराया जा रहा है जो उम्र में अजीम से 25 साल बड़ी है और विधवा है.
विरोध करने पर मिली धमकियां
जब अजीम ने इस निकाह का विरोध किया, तो उसके भाई नदीम, भाभी शायदा और अन्य रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की. अजीम का आरोप है कि उसे धमकाया गया कि अगर उसने इस बारे में किसी से शिकायत की, तो उसके खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा.
पीड़ित युवक ने बताया कि तब से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है. उसे सामाजिक तौर पर बदनामी झेलनी पड़ रही है और लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. अजीम का कहना है कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का है और वह अब न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.
एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
बुधवार को अजीम मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और पूरा मामला विस्तार से बताते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी. उसने गुहार लगाई कि उसके साथ हुए धोखे की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कार्यालय से संबंधित ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. संभावना है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर देगी और अजीम का बयान दर्ज किया जाएगा.
पीड़ित युवक अजीम का कहना है कि उसे अब समाज में भी ताने सुनने पड़ रहे हैं और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. उसका एक ही मकसद है-इंसाफ.
(उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)