
राजस्थान पुलिस ने मथुरा की रहने वाली एक युवती को गुरुग्राम की एक सोसायटी से गिरफ्तार किया है. यह युवती अपने माता-पिता व भाई बहन के साथ मिलकर कुंवारे लड़कों को अपने जाल में फंसाती थी और पैसे लेकर शादी करती थी. उसके बाद मौका मिलते ही घर को लूट कर फरार हो जाती थी. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित आसपास के चार से पांच राज्यों में इसका जाल फैला हुआ है व इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पूरे फिल्मी अंदाज में इसने अपने परिवार के साथ मिलकर एक गैंग बनाई और उसके बाद घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया. पुलिस ने जब इस हसीना को गिरफ्तार किया तो इसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी. इस लुटेरी दुल्हन की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है.
शादी के दो दिन बाद परिवार संग फरार हो गई दुल्हन
सीकर जिले के दातारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि 26 नवंबर 2024 को पीड़ित ताराचंद जाट पुत्र मंशाराम ने मामला दर्ज कराया कि उसकी मुलाकात जयपुर में भगत सिंह नाम के व्यक्ति से हुई. उसने भगत सिंह को अपने दो बेटों की शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा. भगत सिंह ने उसे अपनी दो लड़कियों की शादी उसके बेटों से करने का प्रस्ताव रखा. भगत सिंह ने ताराचंद से शादी से पहले 11 लाख रुपए विवाह की तैयारी के नाम पर लिए.
21 मई 2024 को खाचरियावास की गोविंद हॉस्पिटल गेस्ट हाउस में भगत सिंह अपनी दोनों बेटियों काजल और तमन्ना एवं अपनी पत्नी सरोज और बेटे सूरज के साथ आ गए. यहां ताराचंद के दोनों पुत्र भंवर लाल एवं शंकर लाल की शादी अपनी बेटियों से करवा दी. शादी के 2 दिन तक दोनों दुल्हन और उसके माता-पिता व भाई यहीं पर रहे और दो दिन बाद बिना बताए पहने हुए गहने और कपड़े लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसी बीच 18 दिसंबर 2024 को लुटेरी दुल्हनों के पिता भगत सिंह एवं उसकी पत्नी सरोज निवासी गोवर्धन मथुरा को गिरफ्तार किया. दोनों लुटेरी दुल्हनें व उसका भाई लगातार फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने लगातार उनकी तलाश जारी रखी और एक लुटेरी दुल्हन तमन्ना और उसके भाई सूरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दूसरी लुटेरी दुल्हन काजल पिछले 1 साल से लगातार पुलिस से बचकर फरार चल रही थी. पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रही थी. इसी बीच पुलिस को लुटेरी दुल्हन के गुड़गांव में होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम ने लुटेरी दुल्हन काजल निवासी गोवर्धन मथुरा को गुड़गांव से हिरासत में लेकर पुलिस थाने में लाकर गिरफ्तार किया.
पुलिस कस्टडी में हंसती रही लुटेरी दुल्हन
राजस्थान पुलिस ने जब लुटेरी दुल्हन काजल को गिरफ्तार किया व पुलिस उसको लेकर राजस्थान पहुंची. इस दौरान लुटेरी दुल्हन हंसती रही और मुस्कुराती रही. वो जींस टीशर्ट में नजर आई और उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. काजल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन की रहने वाली है और इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान दिल्ली सहित कई राज्यों में दर्जनों युवाओं को शादी के नाम पर ठगने के मामले दर्ज हैं.
पूरा परिवार गैंग बनाकर देता था घटना को अंजाम
यह पूरा परिवार फिल्मी अंदाज में पूरी घटना को अंजाम देता था. काजल के पिता और भाई कुंवारे लड़कों की तलाश करते थे. यह लोग उन युवाओं को ढूंढते थे. जिनकी शादी की उम्र निकल गई है या शादी में किसी भी तरह की दिक्कत रही है. साथ ही सीधे-साधे पैसे वाले परिवारों को भी यह लोग अपना निशाना बनाते थे और उनकी तलाश करते थे. उसके बाद पूरा परिवार मिलकर उनको अपने जाल में फंसाता था. परिवार में सभी के पास अलग-अलग काम की जिम्मेदारी थी और पूरा परिवार एक गैंग की तरह काम करता था.
लुटेरी दुल्हन के हुस्न के जाल में फंसते थे युवा
लुटेरी दुल्हन दिखने में खूबसूरत है. इसलिए यह युवा इस के जाल में फंसे थे. शादी से पहले ही यह युवाओं से बातचीत करती और उनसे शादी के बाद तीसरी या चौथे दिन घर के सारा सामान जेवरात व पैसे लेकर फरार हो जाती थी. परिवार के लोग मिलकर शादी कराते थे हिंदू रीति रिवाज से सभी रश्मे की जाती थी. परिवार शादी के खर्चे के एवज में पहले पैसे लेता था.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट
------------समाप्त----------