Woman Locked in Room
Woman Locked in Room भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर से इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटे और बेटी ने अपनी 70 साल की बूढ़ी मां को ढाई सालों तक एक कमरे में कैद कर रखा था. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा है. बुजुर्ग महिला के बेटा और बेटी की भी मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए पुलिस ने इन पर फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया है.
पति का कई साल पहले हो चुका है देहांत
कल्पना नगर निवासी महिला अपने बेटे अजय सैनी और बेटी सोनाक्षी सैनी के साथ रहती हैं. उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी थी. बुजुर्ग महिला के दोनों बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं और मां को पिछले ढाई सालों से एक कमरे में कैद कर रखा था. महीनों से जब आसपास के लोगों ने बुजुर्ग महिला को नहीं देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई.
पुलिस हो गई हैरान
शिकायत के बाद पिपलानी पुलिस जब घर पहुंची तो हैरान हो गई. पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खुलवाया तो बुजुर्ग मां की हालत देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महिला जमीन पर पड़ी हुई है और उसकी हालत बेहद खराब है. पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग महिला को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. महिला के बेटे और बेटी दोनों मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और मां की ठीक से देखभाल नहीं कर रहे थे.
इसी कारण से उन्होंने मां को कमरे में कैद कर रखा था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 गौतम सोलंकी ने बताया कि पड़ोसियों ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. बुर्जुग महिला के बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
(रवीश पाल सिंह/धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट)