scorecardresearch

Lip Filler Addiction: 'मोमोज जैसे होंठ' पाने के लिए स्पेनिश लड़की ने खर्च किए 1.45 करोड़ रुपये, अब न ठीक से खा पा रही, न बोल पा रही

खूबसूरत दिखने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं. कोई डाइट पर फोकस करता है तो कोई सर्जरी के जरिए सुंदर दिखने की कोशिश करता है.

lip fillers lip fillers
हाइलाइट्स
  • स्पेनिश महिला ने होंठो की कराई सर्जरी

  • होंठ हो गए मोमोज की तरह

खूबसूरत दिखने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं. कोई डाइट पर फोकस करता है तो कोई सर्जरी के जरिए सुंदर दिखने की कोशिश करता है. लेकिन स्पेन की रहने वाली महिला वियना ने इतनी ज्यादा सर्जरी करवा ली कि अब वो न खा पा रही है न पी पा रही है.

18 साल की उम्र से करा रहीं सर्जरी

25 साल की वियना के होंठ देखकर आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि ये असली हैं. वियना को बचपन से ही "एक्स्ट्रा फीमिनिन" दिखने का जुनून था और जैसे ही वो 18 की हुईं, सबसे पहले किया लिप फिलर करवाया. अब हालात ये हैं कि उनके होंठ देखकर लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हैं. वियना के अब तक लिप फिलर्स, बोटॉक्स, और दूसरे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट पर 1.45 करोड़ खर्च हो चुके हैं. और वो रुकने वाली भी नहीं हैं. उनका कहना है, "बड़े होंठ मेरे लिए फेमिनिनिटी और सेक्स अपील की पहचान हैं. मैं जितने बड़े होंठ चाहूं कर सकती हूं."

हर 2 से 4 हफ्ते में लिप फिलर लगवाती हैं

वियना हर 2 से 4 हफ्ते में लिप फिलर लगवाती हैं और इसके लिए वो जर्मनी जाती हैं. उमके एक ट्रिप का खर्च करीब 1.6 लाख रुपये आता है लेकिन वियना का कहना है कि ब्यूटी की कोई कीमत नहीं होती.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vienna (@viennaxtreme)

सम्बंधित ख़बरें

 

सोशल मीडिया पर वियना की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. कोई उन्हें “भूतनी कहता है, तो कोई कहता है, “अपने होंठों का तकिया बना लो.” लेकिन वियना को इससे फर्क नहीं पड़ता है. वियना कहती हैं मुझे ट्रोल करने वाले वही लोग हैं जिनके बॉयफ्रेंड उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लेने देते या जिनके पास पैसे नहीं हैं. खुश लोग दूसरों को ट्रोल नहीं करते."

सोशल मीडिया पर लोग करते हैं ट्रोल

वियना का कहना है कि अभी उनका ट्रांसफॉर्मेशन पूरा नहीं हुआ है. वह आगे और लिप्स बढ़वाना चाहती हैं. वियना की लाइफस्टाइल देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि अगर वो इतनी रकम खर्च कर रही हैं, तो क्या वो करोड़पति बन चुकी हैं? हालांकि, वियना ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनका फोकस सिर्फ एक बात पर है, "मुझे अपनी बॉडी और लुक्स को वैसा बनाना है जैसा मैं चाहती हूं."