scorecardresearch

Moga: मोबाइल से दूरी बनाए रखने पर अनोखी प्रतियोगिता, यहां तक शौचालय जाने की इजाज़त नहीं.. जीतने वाले को मिलेगा इनाम

मोबाइल के दूरी बनाए रखने को लेकर मोगा में अनोखी प्रतियोगिता रखी गई है. जिसे अलग-अलग जगह के लोग भाग ले रहे है. जीतने वालों को इनाम भी दिया जाएगा.

तेज रफ्तार डिजिटल युग में लोग मोबाइल फोन पर बहुत समय बिताने लगे हैं. जिसके कारण न केवल उनकी सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि सामाजिक जीवन भी प्रभावित होता है. यहां तक की लोगों के पास खुद के लिए भी फुरसत नहीं बचती. इस गंभीर समस्या को लेकर मोगा ज़िले के गांव घोलिया खुर्द में गांववासियों ने एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि प्रतियोगियों को बिना मोबाइल, बिना सोए और बिना उठे एक ही जगह पर बैठे रहना है.

क्या रखे गए नियम
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को प्रतियोगिता के दौरान शौचालय के लिए भी उठना मना था. लेकिन खाने-पीने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई. शर्त केवल एक रखी गई कि हर प्रतिभागी को पूरे समय एक ही स्थान पर बैठना होगा. प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भाग लिया. यहां तक कि गांव के लोगों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के लोग दूर-दूर से हिस्सा लेने पहुंचे. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है, जो प्रतिभागी सबसे अंत तक बैठा रहेगा, वही विजेता घोषित किया जाएगा.

कितने का रखा गया इनाम
अयोजको ने पहला इनाम एक साइकिल और ₹4500, दूसरा इनाम ₹2500 और तीसरा इनाम ₹1500 रखा. आयोजक का कहना है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को यह एहसास करवाना है कि मोबाइल से दूरी बनाकर भी जीवन में शांति, फुरसत और मानसिक संतुलन पाया जा सकता है. साथ ही अपने परिवार के साथ टाइम बिताएं जिसमें लोगों को टेंशन से निजात मिल सके. आयोजक का कहना हे कि हमारा मेन मकसद हे लोग मोबाइल से दूर रहे. उन्होंने कहा कि पंजाब के कई जिले से प्रतिभागी सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर  आए. कुल 55 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इसमें बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग भी शामिल हे अब देखना होगा कौन जीत हासिल करता है.

- तन्मय समांता की रिपोर्ट