scorecardresearch

BrahMos Rakhi: रक्षा बंधन पर देशभक्ति की मिसाल: इस ज्वेलर ने बनाई ब्रह्मोस मिसाइल वाली राखी

सूरत के डी खुशालदास ज्वैलर्स ने एक अनोखी और देशभक्ति से भरी राखी तैयार की है- ब्रह्मोस मिसाइल वाली राखी

BrahMos Rakhi BrahMos Rakhi

भारतीय सेना के पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया है. इस अभियान का मकसद आतंकी ठिकानों को खत्म करना है और यह अभी भी जारी है. हालांकि विपक्षी दल सरकार से ऑपरेशन को लेकर सवाल कर रहे हैं, लेकिन आम जनता इस अभियान से प्रेरणा ले रही है. इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सूरत के डी खुशालदास ज्वैलर्स ने एक अनोखी और देशभक्ति से भरी राखी तैयार की है- ब्रह्मोस मिसाइल वाली राखी.

गोल्ड और सिल्वर में बनी है ब्रह्मोस राखी
इस अनूठी राखी को विशेष रूप से रक्षाबंधन के लिए तैयार किया गया है. डी खुशालदास ज्वैलर्स के मालिक दीपक भाई चौकसी ने बताया कि यह राखी ब्रह्मोस मिसाइल के आकार और रूप में बनाई गई है और इस पर "ब्रह्मोस" नाम भी उकेरा गया है.

  • गोल्ड राखी: 9 कैरेट गोल्ड में तैयार की गई है, वजन 7 ग्राम है और इसकी कीमत 50,000 रुपये रखी गई है.
  • सिल्वर राखी: 16 ग्राम सिल्वर में तैयार की गई है जिसकी कीमत 3,500 रुपये है.

इन दोनों राखियों को रक्षा बंधन के मौके पर देशभक्ति और भाई-बहन के रिश्ते के प्रतीक के रूप में डिजाइन किया गया है.

बहनों को खूब भा रही है ब्रह्मोस राखी
रक्षा बंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर इस खास ब्रह्मोस राखी को बांधकर गर्व महसूस करेंगी. राखी खरीदने आई ग्राहक प्रिया बेन ने कहा कि उन्हें यह राखी बहुत पसंद आई क्योंकि इसमें रक्षा और देशभक्ति दोनों भावनाओं का समावेश है. उनका मानना है कि यह न केवल एक सुंदर और मूल्यवान राखी है, बल्कि देश की सुरक्षा में लगी ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ाव की भावना भी दिलाती है.

उनके अनुसार, इस राखी को खरीदना एक अच्छा निवेश भी है क्योंकि यह गोल्ड या सिल्वर जैसी कीमती धातु से बनी है और साथ ही यह देशभक्ति की भावना का प्रतीक भी है.

रक्षा का प्रतीक बनी ब्रह्मोस राखी
इस राखी की सबसे खास बात यह है कि यह रक्षा के दोहरे अर्थ को दर्शाती है- एक ओर बहन अपने भाई की रक्षा की कामना करती है, और दूसरी ओर यह ब्रह्मोस मिसाइल की तरह देश की रक्षा का प्रतीक बनती है. दीपक चौकसी का कहना है कि इस साल उन्होंने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर यह राखी तैयार की है. उन्होंने बताया कि जो बहनें उनके स्टोर पर राखी खरीदने आ रही हैं, वे इस ब्रह्मोस राखी को देखकर बेहद प्रभावित हो रही हैं और इसे देशभक्ति की सच्ची मिसाल मान रही हैं.

इस रक्षा बंधन पर जब बहनें ब्रह्मोस मिसाइल वाली राखी अपने भाई की कलाई पर बांधेंगी, तो यह सिर्फ एक धागा नहीं होगा- यह होगा रक्षा और राष्ट्रप्रेम का बंधन, जो हर भारतीय को गर्व और सम्मान की भावना से भर देगा. यह राखी सिर्फ एक आभूषण नहीं, बल्कि देशभक्ति की एक सुंदर अभिव्यक्ति बन चुकी है.

(संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)