

टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए, उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए और ग्रेजुएट होना जरूरी है। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है, फिर इंटरव्यू, उसके बाद शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। सभी चरणों में सफल होने पर उम्मीदवार को टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया जाता है।
टेरिटोरियल आर्मी भारत का रिजर्व सैन्य बल है. ये कोई परमानेंट सेना नहीं है. इसके तहत देश का आम नागरिक भारतीय सेना में अपनी सेवा दे सकता है. अगर आप अपनी नौकरी छोड़े बिना देश की सेवा करना चाहते हैं तो टेरिटोरियल आर्मी बिल्कुल सही रहेगा. टेरिटोरियल आर्मी को सिटीजन आर्मी भी कहा जाता है. टेरिटोरियल आर्मी के जरिए पॉलिटिशियन, खिलाड़ी और आम नागरिक देश की सेवा कर सकते हैं.
टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) भारत की एक स्वैच्छिक पार्ट-टाइम मिलिट्री यूनिट है. इसमें आम नागरिक देश की सेवा करने के लिए सेना का हिस्सा बनते हैं. इसे भारतीय सेना को सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस माना जाता है. इसे नौकरी की तरह समझना गलत होगा. टेरिटोरियल आर्मी को 1949 में शुरू किया गया था. टेरिटोरियल आर्मी में शामिल लोग आमतौर पर किसी नौकरी या बिजनेस में लगे होते हैं. जरूरत टेरिटोरियल आर्मी में शामिल हुए लोगों को सेना की सेवा के लिए बुलाया जाता है. बाकी समय टेरिटोरियल आर्मी में शामिल लोग अपना रोजमर्रा का काम कर सकते हैं. इसमें शामिल व्यक्ति परमानेंट सेना के जवान नहीं होते हैं. इन्हें युद्ध, आपातकाल या विशेष अभियानों के समय बुलाया जाता है.
टेरिटोरियल आर्मी में देश भर से 50 हजार लोग शामिल हैं. इस सेना में रेलवे, ओएनजीसी, पैदल सेना, पर्यावरण बटालियन और इंजीनियर रेजिमेंट भी शामिल है. टेरिटोरियल आर्मी की यूनिट ने 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में हिस्सा लिया था. इसके अलावा श्रीलंका में हुए ऑपरेशन पवन, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन रक्षक में भी बड़ा रोल रहा था.
टेरिटोरियल आर्मी भारत की एक पार्ट-टाइम सेना है जिसमें आम नागरिक जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा में मदद करते हैं. इसमें शामिल लोग अपनी नौकरी या बिजनेस के साथ-साथ सेना की ट्रेनिंग भी लेते हैं. युद्ध या इमरजेंसी में इनकी सेवाएं ली जाती हैं. यह देश सेवा का अच्छा मौका है. इसमें जॉइन करने के लिए उम्र, पढ़ाई और फिटनेस की शर्तें होती हैं.