
अगर कोई आपको ये ऑफर करे कि इस वीकेंड कॉन्डम कैफे (Condom Cafe) घूमने चलते हैं तो यकीनन ही आपको हैरानी होगी. आप सोचेगे कि कैसी अश्लील बातें कर रहा है. लेकिन सच्चाई ये रहै कि थाइलैंड में एक ऐसा ही कैफे है. इसका नाम कॉन्डम कैफे है. इस कैफे की थीम ही कॉन्डम पर आधारित बनाई है.
इस कैफे का नाम Cabbages and Condoms है. इस कैफे में पाई जाने वाली हर चीज कॉन्डम से बनी हुई है. यहां पर मूर्तियों से लेकर सांता क्लॉज़ की दाढ़ी तक कॉन्डम से बनी हुई है. यहां तक की कैफ़े की टेबल भी कॉन्डम से सजी हैं. इस कैफे का मकसद सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देना है.
सभी को फ़्री में कॉन्डम बांटता है ये कैफ़े (Condom Cafe)
बैंकॉक में सुखुमवित रोड से 200 मीटर की दूरी पर बना ये कैफ़े अपने ग्राहकों को कॉन्डम और बर्थ कंट्रोल के बारे में जागरूक करता है. वहीं कैफे के अंदर लगे पोस्टर्स पर भी सेक्स, परिवार नियोजन और दूसरे मुद्दों पर जागरूक ता फैलाने वाली बात लिखी है. दिलचस्प बात तो ये है कि यहां पर जो भी लोग खाना खाने आते हैं उन्हें खाने के बाद मुफ़्त में कॉन्डम दिया जाता है. कैफे में एक फोटो बूथ है जिसकी थीम भी कंडोम है.
हैंडीक्राफ़्ट स्टोर भी कॉन्डम थीम पर बने हैं
इस कैफे में हैंडीक्राफ़्ट स्टोर भी है जिसकी थीम कॉन्डम है. इस हैंडीक्राफ़्ट स्टोर में डिजाइनर हैंडीक्राफ़्ट्स मिलते हैं.
ये कैफे अपनी थीम के अलावा खाने की चीजों के लिए भी मशहूर है.