
जब हम करियर की बात करते हैं तो आमतौर पर डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर या बैंकर जैसे पेशे दिमाग में आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जो सुनने में मज़ाक या कहानी की तरह लगती हैं. पर दुनिया भर में लोग ऐसी अनोखी नौकरियों से अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं.
ये पेशे इंसानी ज़रूरतों और बाज़ार की रचनात्मक सोच को दिखाते हैं. इनमें विशेष कौशल की ज़रूरत होती है और दुनिया को थोड़े अलग नज़रिए से देखने की क्षमता भी. News18 में छपि खबर के अनुसार आइए जानते हैं कुछ ऐसी अजीब लेकिन दिलचस्प नौकरियों के बारे में.
प्रोफ़ेशनल स्लीपर
शायद यह दुनिया की सबसे आरामदायक नौकरी हो सकती है! कुछ होटल चेन और गद्दा बनाने वाली कंपनियां लोगों को विभिन्न बिस्तरों पर सोकर उनकी क्वालिटी और आराम को परखने के लिए नियुक्त करती हैं. वहीं, वैज्ञानिक शोध के लिए भी लोगों को सोने का पैसा दिया जाता है.
पेट फूड टेस्टर
यह सुनकर अजीब लगता है, लेकिन सच है. चूंकि जानवर यह नहीं बता सकते कि उन्हें खाना कैसा लगा, इसलिए इंसानों को उनका खाना चखकर स्वाद, बनावट और क्वालिटी जांचनी होती है. इसके लिए मज़बूत पेट और तेज़ सूंघने की शक्ति ज़रूरी है.
वॉटर स्लाइड टेस्टर
सोचिए, अगर गर्मियों की मौज-मस्ती ही आपका करियर बन जाए तो? वॉटर स्लाइड टेस्टर नए वाटर पार्क्स में स्लाइड्स की स्पीड, पानी का फ्लो, सुरक्षा और लैंडिंग चेक करते हैं. यह काम जितना मज़ेदार है, उतना ही जोखिम भरा भी.
प्रोफ़ेशनल कडलर
तनाव और अकेलेपन से जूझ रहे लोग पैसे देकर ‘कडल थेरेपी’ लेते हैं. इसमें पेशेवर लोग केवल गले लगाकर या पास बैठकर मानसिक सुकून देते हैं. यह थेरेपी कुछ देशों में आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है और ‘हैप्पीनेस हार्मोन’ ऑक्सिटोसिन को बढ़ाने में मदद करती है.
गोल्फ बॉल डाइवर
गोल्फ खेलते समय गेंदें अक्सर पानी में चली जाती हैं. इन्हें निकालना आसान नहीं होता, इसलिए गोल्फ बॉल डाइवर्स तालाबों में गोता लगाकर गेंदें निकालते हैं. इन्हें साफ़ करके दोबारा बेचा जाता है. यह काम ख़तरनाक होने के बावजूद अच्छा पैसा देता है.
प्रोफ़ेशनल मॉर्नर
कुछ संस्कृतियों में अंतिम संस्कार के समय ऊंची आवाज़ में रोना परंपरा का हिस्सा होता है. जब परिवार के पास पर्याप्त लोग नहीं होते, तो वे प्रोफ़ेशनल मॉर्नर्स को किराए पर बुलाते हैं. यह प्रथा चीन, अफ्रीका और मध्य-पूर्व के कुछ हिस्सों में काफ़ी आम है.
ओडर जज
डिओडरेंट या एयर फ्रेशनर कंपनियां अपने उत्पादों की सुगंध जांचने के लिए विशेष लोगों को नियुक्त करती हैं. ओडोर जज अपनी सुपर-सेंसिटिव नाक से हर खुशबू का आकलन करते हैं और तय करते हैं कि यह ग्राहकों को पसंद आएगी या नहीं. इसके लिए बेहद सटीक सूंघने की क्षमता की ज़रूरत होती है.