 Theif dances in front of CCTV camera
 Theif dances in front of CCTV camera  Theif dances in front of CCTV camera
 Theif dances in front of CCTV camera चोर अगर चोरी करने के लिए दुकान में घुसा हो और चोरी कर जल्दी से रफूचक्कर होने के बजाय अगर दुकान में ही डांस करने लगे,तो आप इसे क्या कहेंगे ? पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीसीटीवी कैमरे में चोरी की एक ऐसी ही वारदात कैद हुई है,जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उधर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है और इस अनोखे चोर की तलाश में जुट गई है.
नकदी चुराने के बाद किया डांस
दरअसल चंदौली बाजार में अंशु सिंह की हार्डवेयर की दुकान है. 16/ 17 अप्रैल की दरमियानी रात दुकान मे चोरी करने की नियत से एक चोर दुकान में घुस आया. चोर ने बड़े आराम से दुकान के गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ किया. उसके बाद उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. लेकिन नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे को देखकर तनिक भी नहीं घबराया बल्कि हाथ उठाकर डांस करने लगा और कुछ देर बाद बड़े ही आराम से दुकान से बाहर निकलकर रफूचक्कर हो गया. उधर अगले दिन जब दुकानदार अंशु सिंह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है.अंशु सिंह दुकान खोलकर जब अंदर गए तो देखा कि गल्ले से नगदी गायब है. ज़ब अंशु सिंह ने दुकान मे लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो चोर की यह हैरान कर देने वाली करतूत सामने आ गई. इसके बाद दुकानदार ने इस मामले की जानकारी चंदौली पुलिस को दी.
सीसीटीवी में सामने आई चोर की करतूत
इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार अंशु सिंह ने बताया कि रोज की तरफ 16 अप्रैल की रात 9:00 बजे वो दुकान बंद कर घर चले गए. अगले दिन जब वह दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब अंदर जाकर उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि गल्ले मे रखा हुआ रुपया गायब है. दुकान में लगे सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि नकाबपोश चोर ने पहले गल्ले से पैसा चुराया है और बाद में डांस भी किया है. उधर इस संदर्भ में चंदौली सदर के डिप्टी एसपी अनिल राय ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)