
हमारे समाज में अक्सर उम्र के आधार पर लोगों को आंका जाता है. लेकिन कुछ कहानियां इस दकियानूसी सोच को हराकर दिल जीत लेती है. ऐसी ही एक कहानी है रजनी सिंह की, जो यूके में रहने वाली एक भारतीय महिला हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील साझा की, जो अब लगाताक वायरल हो रही है.
इंस्टाग्राम पर @rajni_singh.official के नाम से पहचान बनाने वाली रजनी ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी 22-23 की उम्र में शादी से लेकर 40 की उम्र तक का जीवन सफर दिखाया. इस रील ने दर्शकों को चौंका दिया. 23 की उम्र में शादी करने वाली रजनी और उनके पति डेल एस्टन के 30 की उम्र से पहले दो बच्चे हो चुके थे. लेकिन इंटरनेट को सबसे ज़्यादा उनकी 40 की उम्र में आई जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया.
समय के साथ हो रहे हैं और भी फिट
वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे कपल की उम्र बढ़ी, वैसे-वैसे वे और अधिक जवान और ऊर्जावान दिखने लगे. डेल की सफेद दाढ़ी के बावजूद उनकी फिटनेस और ताजगी साफ झलकती है, वहीं रजनी की चमकदार खूबसूरती और युवा दिखने वाला अंदाज़ देखकर लोग हैरान रह गए. उनकी स्टाइल, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति समर्पण, बहुत सी महिलाओं को प्रेरणा दे रही है.
इस रील को अब तक 1.15 करोड़ (11.5 मिलियन) से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट्स में लोगों ने इस जोड़े की एनर्जी की जमकर तारीफ की. एक यूज़र ने लिखा, “आपकी उम्र तो जैसे कम हो रही है.” एक और ने कहा, “आपकी ताकत और फ्लेक्सिबिलिटी बहुत प्रेरणादायक है- कमाल की उपलब्धि.”
यहां तक कि रजनी के पति ने भी एक छोटी-सी गलती को हंसते हुए ठीक किया, “हम असल में 23 नहीं, बल्कि 22 की उम्र में शादी किए थे.” साफ है कि ये कपल न सिर्फ उम्र को मात दे रहा है, बल्कि जीवन को खुशी, साझेदारी और उद्देश्य के साथ जी रहा है.