टीना डाबी और प्रदीप गावंडे
टीना डाबी और प्रदीप गावंडे आईएएस टीना डाबी और आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों के लिए ये मौका बेहद ही खास है. वैसे तो प्रदीप टीना से उम्र 13 साल बड़े हैं. लेकिन दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी अच्छी है. ये टीना की दूसरी शादी है, लेकिन प्रदीप की पहली शादी है. इससे पहले टीना ने आईएएस अतहर आमिर से शादी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों का तलाक हो गया. तो चलिए आपको बताते हैं कि प्रदीप और टीना के बीच इस शुरुआत कहां से हुई.
तो ऐसे हुई प्यार की शुरुआत...
आईएएस टीना डाबी अपने पहले पति अतहर आमिर से तलाक के फाइनल होने से पहले ही अपने से 13 साल उम्र में बड़े आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे के प्यार में पड़ गई थीं. टीना और अतहर आमिर का तलाक अगस्त 2021 में हुआ मगर मई 2021 में ही टीना और प्रदीप कोरोना के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करने के दौरान नजदीक आ गए थे. वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा और फिर जब प्रदीप गावंडे पुरातत्व विभाग के निदेशक बने तो, जयपुर संग्रहालय में दोनों एक साथ लंच करते थे. चार महीने तक जयपुर संग्रहालय में एक साथ लंच करने के दौरान दोनों ने एक दूसरे को जाना और समझा और फिर शादी करने का फ़ैसला किया.
टीना डाबी ने कहा कि मेरी दूसरी शादी है मगर प्रदीप गावंडे की पहली शादी है. डाबी ने कहा कि हर किसी को ज़िंदगी में सेकंड चांस मिलता है. कोई रिश्ता नहीं आगे बढ़ पाए तो उसे बोझ समझकर ढोने के बजाए छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए.
कौन है प्रदीप गावंडे?
टीना ने कहा कि प्रदीप बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. प्रदीप महाराष्ट्र के लातूर से हैं. उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से MBBS किया. साल 2013 में उन्होंने UPSC एग्जाम क्लियर किया. उसके बाद वह राजस्थान के कई ज़िलों में कलेक्टर के रूप में अच्छा काम करते रहे हैं. वो अभी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
घरवाले भी शादी से हैं खुश
टीना के पिता का पक्ष राजस्थानी हैं, जबकि माँ की तरफ़ का पक्ष महाराष्ट्र से तालुकात रखता है. टीना के इस फैसले से उनके घर वाले भी बहुत खुश हैं. टीना फिलहाल शादी की इनविटेशन बाँटने और शादी की तैयारियों में लगे हैं. टीना ने अपनी प्रोफ़ाइल से एक्स कश्मीरी बहू भी हटा दिया है.
(शरत कुमार की रिपोर्ट)