scorecardresearch

How To Get Rid Of Lizards: इन घरेलू उपाय से छिपकली रहेंगी आपके घर से कोसो दूर

छिपकली घर में दिखने पर अक्सर लोगों को डर और असहजता महसूस होती है. इसकी वजह उनकी फुर्तीली हरकतें, दीवारों पर चढ़ने की आदत और अचानक नज़र आ जाना है. इसलिए इन घरेलू तरीकों से छिपकली को दूर रखा जा सकता है.

घर में लोगों को छिपकली आमतौर पर पसंद नहीं होती क्योंकि यह अचानक दीवारों या छत पर तेजी से दौड़ती है, जिससे डर और घबराहट हो जाती है. छिपकली की फिसलन भरी त्वचा, उसकी पूंछ का झड़ना और तेज़ हरकतें कई लोगों को घिन दिलाती हैं. इसके अलावा छिपकली का मल-मूत्र घर को गंदा कर देता है और खाने-पीने की चीज़ों पर गिर जाने का डर हमेशा बना रहता है. 

बहुत से लोग मानते हैं कि इससे बीमारियां फैल सकती हैं. सांस्कृतिक मान्यताओं और अंधविश्वासों के कारण भी लोग इसे अशुभ या अनहोनी का संकेत मानते हैं. कुल मिलाकर छिपकली हानिकारक न होकर उपयोगी जीव है, लेकिन उसकी दिखावट, हरकत और उससे जुड़ी धारणाओं की वजह से लोग घर में उसकी मौजूदगी को नापसंद करते हैं. लेकिन कई घरेलू उपाय से इसको घर से दूर रखा जा सकता है.

अंडे के छिलके 

  • छिपकली अंडे की गंध से दूर रहती है. घर के कोनों, खिड़की-दरवाज़े के पास अंडे के सूखे छिलके रख दें.

लहसुन और प्याज

  • इनकी तेज गंध छिपकली को पसंद नहीं आती. लहसुन की कलियां या प्याज के टुकड़े उन जगहों पर रख दें जहाँ छिपकली दिखती है.

काली मिर्च और मिर्च पाउडर स्प्रे 

  • पानी में लाल मिर्च पाउडर या काली मिर्च पाउडर डालकर स्प्रे बना लें. इसे दीवार के कोनों और छिपकली आने वाली जगह पर छिड़कें.

कॉफी पाउडर और तंबाकू

  • कॉफी पाउडर में थोड़ा तंबाकू मिलाकर छोटे-छोटे गोले बनाकर रखें. इसकी गंध छिपकली को भागने पर मजबूर कर देती है.

नींबू और पुदीना

  • नींबू का रस और पुदीना तेल मिलाकर स्प्रे बनाएं. इसे खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों पर छिड़क दें.

अलसी का तेल या नारियल तेल

  • तेल फिसलन पैदा करता है और गंध से छिपकली दूर रहती है. घर के कोनों में हल्की परत लगा दें.

झाड़ू और साफ-सफाई

  • छिपकली ज्यादातर वहीं आती हैं जहां कीड़े-मकौड़े होते हैं. अगर घर साफ और कीट-मुक्त रहेगा तो छिपकली अपने आप कम हो जाएगी.