
घर में लोगों को छिपकली आमतौर पर पसंद नहीं होती क्योंकि यह अचानक दीवारों या छत पर तेजी से दौड़ती है, जिससे डर और घबराहट हो जाती है. छिपकली की फिसलन भरी त्वचा, उसकी पूंछ का झड़ना और तेज़ हरकतें कई लोगों को घिन दिलाती हैं. इसके अलावा छिपकली का मल-मूत्र घर को गंदा कर देता है और खाने-पीने की चीज़ों पर गिर जाने का डर हमेशा बना रहता है.
बहुत से लोग मानते हैं कि इससे बीमारियां फैल सकती हैं. सांस्कृतिक मान्यताओं और अंधविश्वासों के कारण भी लोग इसे अशुभ या अनहोनी का संकेत मानते हैं. कुल मिलाकर छिपकली हानिकारक न होकर उपयोगी जीव है, लेकिन उसकी दिखावट, हरकत और उससे जुड़ी धारणाओं की वजह से लोग घर में उसकी मौजूदगी को नापसंद करते हैं. लेकिन कई घरेलू उपाय से इसको घर से दूर रखा जा सकता है.
अंडे के छिलके
लहसुन और प्याज
काली मिर्च और मिर्च पाउडर स्प्रे
कॉफी पाउडर और तंबाकू
नींबू और पुदीना
अलसी का तेल या नारियल तेल
झाड़ू और साफ-सफाई