scorecardresearch

Tricks to remove damp smell in Monsoon: बारिश के मौसम में घर से आती है अजीब सी स्मेल, इन तरीकों से करें दूर

How to get rid of damp smell in Monsoon: बारिश में भी कोशिश करें कि दिन में कुछ समय के लिए खिड़कियां और दरवाजे खोलें ताकि हवा का आना-जाना हो.

Tricks and Tips for Housekeeping Tricks and Tips for Housekeeping
हाइलाइट्स
  • बारिश में घर को स्मेल-फ्री रखने के तरीके

  • घरेलू तरीकों से फ्रेश महकता रहेगा घर

बारिश के मौसम में नमी के कारण घर में एक अजीब सी, सीलन भरी गंध (damp smell) आना आम बात है. यह फफूंदी, बंद खिड़कियों, या गीली चीजों के कारण होती है. लेकिन कुछ आसान और असरदार तरीकों से आप इस गंध को दूर कर सकते हैं. 

बारिश के मौसम में कैसे करें स्मेल दूर?

1. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

  • बेकिंग सोडा प्राकृतिक डिओडराइज़र है.
  • इसे छोटे-छोटे कटोरी या कप में भरकर कोनों, अलमारी या बदबूदार जगहों पर रखें.
  • यह नमी और बदबू दोनों सोख लेता है. 

2. विनेगर (सिरका) से सफाई करें

  • एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं.
  • इससे फर्श, दीवारें या फर्नीचर को पोंछें.
  • सिरका बैक्टीरिया और फंगस को मारता है और गंध को हटाता है.

3. नीम या कपूर जलाएं

  • नीम की सूखी पत्तियां या कपूर (कैंपोर) जलाकर कमरे में धुआं करें.
  • यह नमी की वजह से फैले फंगस और कीटाणुओं को खत्म करता है और खुशबू भी देता है.

4. अगरबत्ती या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

  • लैवेंडर, लेमनग्रास या रोज़मेरी जैसे एसेंशियल ऑयल को डिफ्यूज़र में डालें या पानी में मिलाकर स्प्रे करें.
  • अगरबत्ती भी वातावरण को ताजा बनाती है.

5. अच्छा वेंटिलेशन रखें

  • बारिश में भी कोशिश करें कि दिन में कुछ समय के लिए खिड़कियां और दरवाजे खोलें ताकि हवा का आना-जाना हो.
  • एग्जॉस्ट फैन या डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

6. चारकोल (Activated Charcoal) रखें

  • एक्टिवेटेड चारकोल नमी और बदबू सोखने में बेहद कारगर होता है.
  • इसे छोटे जार में भरकर बंद जगहों पर रखें जैसे अलमारी, बाथरूम, स्टोर रूम आदि.

7. सुखी चीजों को नम जगहों से दूर रखें

  • गीले कपड़े, चादरें या मैट्स घर के अंदर सूखने न दें.
  • समय-समय पर घर की कालीन, पर्दे और सोफे को धूप में रखें.

8. नींबू और लौंग ट्रिक

  • कटे हुए नींबू में 2-3 लौंग लगाकर कमरे में रखें.
  • यह प्राकृतिक एयर फ्रेशनर की तरह काम करता है.