scorecardresearch

Tulsi Plant Care Tips: बरसात में गमले में कैसे उगाएं तुलसी का पौधा? फंगस से बचाव का तरीका जानना भी जरूरी

बरसात के पौधे में वैसे तो कोई भी पौधा लगाना आसाना होता है. लेकिन तुलसी का पौधा लगाना सबसे ज्यादा आसान होता. हालांकि कुछ चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है. फंगस और बैक्टीरिया से पौधे को बचाव सबसे जरूरी होता है.

Tulsi Plant (Photo/Meta AI) Tulsi Plant (Photo/Meta AI)

हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन कई लोगों को ये पता नहीं होता कि बरसात में तुलसी का पौधा गमले में कैसे लगाएं. कई बार गमले में ज्यादा नमी के चलते पौधे सड़ जाते हैं या फंगस लग जाता है. लेकिन कुछ जरूरी टिप्स अपनाकर गमले में तुलसी का पौधा आसानी से लगाया जा सकता है.

गमले में कैसे लगाएं तुलसी का पौधा?
अगर आप मानसून में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो ये कुछ तरीके अपना सकते हैं. बरसात में पौधा लगाना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसकी देखभाल भी उतना ही जरूरी है. ऐसा करने से पौधा सिर्फ लगेगा नहीं, बल्कि ग्रोथ भी तेजी से होगा. इससे फंगस से भी पौधे को बचाव होता है.

तुलसी के पौधे के लिए कैसी हो मिट्टी?
बरसात के मौसम में तुलसी के पौधे लगाने के लिए ऐसी मिट्टी चुनें, जो ज्यादा पानी ना सोखे, क्योंकि कुछ मिट्टी पानी से बैठ जाती हैं. जिससे जड़ के सूखने या फिर गलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करना चाहिए, जिससे पानी गमले से निकल जाए और तुलसी का पौधा सेफ रहें.
ध्यान दें कि गमले में पानी के निकलने की व्यवस्था अच्छी हो, जिससे ज्यादा पानी गमले में न रुके. खासकर बरसात के मौसम में इस बात का ख्याल रखना जरूरी है.

सम्बंधित ख़बरें

जरूरत के हिसाब से मिले धूप-
गमले के लिए कोई ऐसी जगह चुनें, जहां पौधे को जरूरत के हिसाब से धूप मिलती रहे, क्योंकि बरसात और ठंड के मौसम में पौधों को धूप की सख्त जरूरत होती है. कोशिश करें कि तुलसी में हर रोज पानी न डालें, जैसे हम गर्मियों में करते हैं. बरसात में वैसे ही बारिश के कारण तुलसी के सूखने का खतरा ज्यादा रहता है. 

तुलसी के पौधे किए अच्छा हो स्पेस-
बरसात में किसी भी पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है. वहीं, अगर बात करें तुलसी के पौधे की, तो इसकी जड़ बरसात में तेजी से बढ़ती है. कोशिश करें कि तुलसी को किसी बड़े जगह में लगाएं, जिससे पौधा सूखेगा नहीं. 

फंगस से कैसे करें बचाव?
इतना करने के बाद अगर आप सोचते हैं कि तुलसी का पौधा आपके आंगन में खिल-खिला उठेगा तो, आप गलत हैं. बरसात में पौधों पर फंगस और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है. पौधे लगाते वक्त इसका ध्यान रखना भी जरूरी है कि कोई बैक्टीरिया या फंगस पौधे को बरसात में नुकसान न पहुंचा सकें. इसके लिए आप यह उपाय अपना सकते है.
 

  • नीम के तेल को पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं, क्योंकि नीम को एंटीबायोटिक कहा जाता है, जो पौधों को कीड़ों से बचाव करता है.
  • बेकिंग सोडा को एक लीटर पानी में मिलाकर थोड़े दिन तक फंगस वाली जगह पर छिड़काव करने से भी पौधे सुरक्षित होते हैं. 
  • आप चाहे तो हल्दी, दाल चीनी या फिर दूध को भी पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं. विशेषज्ञ इस सभी के छिड़काव की सलाह देते हैं.
  • अच्छी ग्रोथ के लिए बच्चों के चॉक को पीस कर पानी में मिला लें या मिट्टी में डायरेक्ट मिलाएं. ऐसा करने से पौधा सूखता नहीं है और ग्रोथ भी अच्छी रहती है. चॉक पौधों में कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है.

अगर आपके पास भी वक्त नहीं है या फिर आपके पास यह सारी चीजें उपलब्ध नहीं है तो आप तुलसी के पौधे को फंगस और बैक्टीरिया से बचाने के लिए मॉर्केट से भी कई प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं. 

(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं)

ये भी पढ़ें: