Tulsi Plant
Tulsi Plant
धार्मिक नजरिए से तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सर्दी में तुलसी की पत्तियों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. इसका पत्ता कई मौसमी बीमारियों का रामबाण इलाज है. आमतौर पर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाता है. लेकिन सर्दी के मौसम में तुलसी का पौधा सूखने भी लगता है. कई लोगों की शिकायत होती है कि गमले में लगा तुलसी बार-बार मुरझा जाता है. चलिए आपको कुछ उपाय बताते हैं, जिससे आप सूख रहे तुलसी के पौधे को हरा-भरा कर सकते हैं. पौधे में ताजगी भर सकते हैं.
क्यों सूखता है तुलसी का पौधा?
सबसे पहले ये जानने की जरूरत है कि क्यों बार-बार तुलसी का पौधा सूख जाता है. अगर आप पौधे में ज्यादा पानी और खाद डालते हैं तो पौधा सूख सकता है. इसके साथ ही अगर पौधे को कम धूप मिलती है, तब भी पौधा सूखने लगता है. कई बार कीड़े लगने की वजह से भी पौधा सूखने लगता है.
हरा-भरा करने के लिए अपनाएं ये उपाय-
अगर तुलसी का पौधा पूरी तरह से सूख गया है तो उसे हरा-भरा नहीं किया जा सकता. लेकिन अगर पत्तियां सूख गई हैं. लेकिन तने में ताजगी बाकी हो तो पौधे को हरा-भरा किया जा सकता है. इसके लिए नीम पत्ती और गोबर का इस्तमेमाल किया जा सकता है. इसके लिए गोबर को पहले सूखा लें और फिर उसे चूरा बनाकर पौधे की जड़ों में डालें. इसके साथ ही नीम पत्ती को सूखाकर पाउडर बना लें और उसको मिट्टी में मिलाएं. जैसे ही इसका असर होगा, पौधा हरा होने लगता है
पानी को लेकर क्या करना चाहिए?
सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे में सीमित मात्रा में पानी डालना चाहिए. पौधे में पानी तब तक नहीं डालना चाहिए, जब तक गमले की मिट्टी पूरी तरह से सूख ना जाए. पूरी तरह से सूखने के बाद ही पानी डालना चाहिए. इसके साथ ही तुलसी के पौधों को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां धूप आती हो. अगर संभव हो तो सर्दी के मौसम में रात को पौधे को घर के अंदर रख देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: